Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरKosi River Water Level Reaches Danger Mark at Lalpur Barrage Villagers in Panic

खतरे के निशान तक पहुंचा कोसी नदी का जलस्तर

लालपुर बैराज पर कोसी का जल स्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया। रामनगर बैराज से मंगलवार को 85 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। नदी किनारे के गांवों में अफरा तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने ग्रामीणों को जागरूक...

खतरे के निशान तक पहुंचा कोसी नदी का जलस्तर
Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 21 Aug 2024 06:44 PM
share Share

लालपुर बैराज पर कोसी का जल स्तर खतरे के निशान तक जा पहुंचा। रामनगर बैराज से मंगलवार शाम 85 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। नदी किनारो से बाहर निकला पानी जंगल के रास्तों में घूम रहा है। बाढ़ के पानी को लेकर पूरा दिन नदी किनारे वाले गांव में अफरा तफरी का माहौल रहा। पहाड़ों पर हो रही झमाझम बारिश का असर तराई क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। मंगलवार शाम रात 8 बजे रामनगर बैराज से कोसी नदी में 85 हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया था। बैराज से पानी छोड़े जाने की सूचना जिला प्रशासन को मिली तो हड़कंप मच गया। देर रात को ही पुलिस ने नदी से सटे गांव में अलाउंस करा कर पानी छोड़े जाने की सूचना दी। बुधवार दिन निकलते ही रामनगर बैराज से छोड़ा गया पानी जिले की सीमा में पहुंचने लगा। सुबह करीब 9 बजे लालपुर बैराज पर कोसी नदी में उफान ले लिया। नदी किनारो से बाहर निकला पानी खेमपुर, रसूलपुर, समोदिया, पसियापुरा चांदपुर, इमरता, बजावाला, खिजरपुर, लालपुर, ईश्वरपुर, सूरजपुर, दलेलनगर, प्रानपुर आदि गांव के जंगलों और रास्तों में घूमने लगा। दोपहर बाद कोसी का जलस्तर लालपुर बैराज पर खतरे के निशान तक जा पहुंचा। बैराज से छोड़े गए पानी को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल रहा। थाना अध्यक्ष अजय पाल सिंह, चौकी इंचार्ज खौद संदीप कुमार, चौकी इंचार्ज मुरसैना विपिन कुमार पुलिस बल के साथ नदी किनारे गांव में भ्रमण कर ग्रामीणों को जागरूक करते रहे। कोसी नदी में जैसे ही पानी कम होगा खेतों के कटान का खतरा शुरू होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें