कोसी का जलस्तर घटा, धनौरी के पास कटान शुरू
Rampur News - कोसी नदी का जलस्तर कम हुआ है लेकिन धनौरी गांव के पास कटान फिर से शुरू हो गया है। बारिश के बाद जलस्तर बढ़ा था, जिससे कटान रुका था। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन अगर जल्द कुछ नहीं करेगा, तो यह कटान...

कोसी नदी का जलस्तर कम तो हुआ लेकिन स्वार तहसील के धनौरी गांव के पास नदी ने एक बार फिर कटान शुरू कर दिया है। पिछले दिनों भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था, जिससे कटान रुक गया था। लेकिन, अब यह फिर से शुरू हो गया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इसको लेकर ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो यह कटान बांध को कोसी नदी में समा लेगा और खेतों और घरों के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। नदी की तेज धारा तेजी से जमीन काट रही है, जिससे किनारे पर बसे परिवारों को अपने घर-खेत उजड़ने का डर सता रहा है।
वहीं स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से कटान रोकने के लिए आवश्यक उपाय करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




