पतंगबाजी ने उड़ाई हजारों घरों की बिजली
पतंगबाजी के शौक ने पहाड़ी गेट से जुड़े एक दर्जन से ज्यादा मुहल्लों की बिजली गुल हो गई। इस दौरान हजारों मकानों में अंधेरा छाया रहा। बिजली गुल होने से...

पतंगबाजी के शौक ने पहाड़ी गेट से जुड़े एक दर्जन से ज्यादा मुहल्लों की बिजली गुल हो गई। इस दौरान हजारों मकानों में अंधेरा छाया रहा। बिजली गुल होने से लोग परेशान रहे। इस दौरान पेयजलापूर्ति भी चरमराकर रह गई है।
शहर में बिजली आपूर्ति लड़खड़ा रही है। पतंगबाजी खासतौर से चाइनीज मांझे से उड़ाई जा रही पतंगबाजी बिजली व्यवस्था के लिए चुनौती बनीहुई है। पहाड़ी गेट बिजलीघर में मंगलवार को आई तकनीकी खामी की वजह से बिजली गुल हो गई थी,जिसके बाद दोपहर में ठीक भी करा लिया गया,लेकिन पतंगबाजी की वजह से लाइनों में फाल्ट आ गया,जिसके बाद दिन भर बिजली गुल हो गई,जिसकी वजह से लोग परेशान रहे। शहर के मुहल्ला पहाड़ी गेट से जुड़े करीब आधा दर्जन से ज्यादा मुहल्लों की बिजली गुल रहने की वजह से दिक्कत हुई। देर शाम तक बिजली चालू नहीं हुई थी। अधिशासी अभियंता भीष्म सिंह तोमर ने बताया कि पतंगबाजी की वजह से बिजली गुल हो गई थी,जिसे दूर कर किया जा रहा है।
-----------------
पालिका ने चलाया वसूली अभियान
रामपुर। नगर पालिका की टीम ने शहर के अब्दुल कलाम मार्केट में वसूली अभियान चलाया। इस दौरान पालिका की ओर से 14 दुकानदारों से तीन लाख की वसूली की। इस दौरान दो दुकानदारों को बकाया जमा न करने पर चेतावनी दी। कर अधीक्षक मयूरी शर्मा ने बताया कि पालिका कावसूली अभियान लगातार जारी है।