Iqbal Singh Lalpuria Visits Martyr Brothers Satidas and Matidas Museum in Bilaspur इकबाल सिंह लालपुरिया ने बिलासपुर का किया दौरा, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsIqbal Singh Lalpuria Visits Martyr Brothers Satidas and Matidas Museum in Bilaspur

इकबाल सिंह लालपुरिया ने बिलासपुर का किया दौरा

Rampur News - बिलासपुर में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरिया ने शहीद भाई सतीदास और मतीदास के म्यूजियम और लाइब्रेरी का दौरा किया। उन्होंने गुरु तेग बहादुर साहिब के 350 साल के शहीदी दिवस...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 7 Sep 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
इकबाल सिंह लालपुरिया ने बिलासपुर का किया दौरा

बिलासपुर। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरिया ने शनिवार को शहीद भाई सतीदास एवं मतीदास म्यूजियम और लाइब्रेरी के दर्शन किए और वहां मौजूद धार्मिक व सांस्कृतिक धरोहरों को सदा पूज्यनीय व अमूल्य बताया। कहा कि गुरु तेग बहादुर साहिब के 350 साला शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में उनके परम शिष्य सतीदास व मतीदास से जुड़ीं उनकी विरासत को निहार पाना उनके जीवन के अमूल्य क्षण हैं, जिन्हें वह कभी नहीं भूल सकते। आयोग के पूर्व अध्यक्ष पूर्वान्ह करीब 11 बजे दिल्ली से उत्तराखंड जाते समय माटखेड़ा रोड स्थित भाई अजीत सिंह के म्यूजियम पर रुके थे। औरंगजेब के शासनकाल में गुरु तेग बहादुर साहिब के दो प्रिय शिष्यों भाई सतीदास एवं भाई मतीदास ने भी अपना बलिदान दिया था।

भाई अजीत सिंह उन्हीं के वंशज हैं। उनके पास शहीदों से जुड़े हुकुमनामे, चंदोवा, श्री सिंह कृपाण, कलाकृति, पंजाबी पुस्तकें आदि धरोहरें हैं, जिनके दर्शन के लिए उन्होंने अपने आवास के निकट म्यूजियम व लाइब्रेरी की स्थापना की है, जोकि काफी प्रसिद्ध हो चुकी है। आयोग के पूर्व अध्यक्ष के साथ पंच प्यारे भाई धर्म सिंह के वंशज भाई गुरप्रीत सिंह भी दर्शन के लिए आए हुए थे। विरासती परिवार के भाई चरनजीत सिंह व भाई हरिंदर सिंह ने बताया कि हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह ढींडा व सदस्य अमरीक सिंह अजराना ने भी यहां आकर दर्शन किए। मौके पर ब्लॉक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख, राज्यमंत्री पुत्र गुरकीरत औलख, बिलासपुर गुरुद्वारा प्रधान तीरथ सिंह, जसवीर सिंह मंड, बूटा सिंह, मंजोत सिंह, हरचरन सिंह, सतनाम सिंह, खुशपाल कौर, पृथ्वीपाल सिंह, दर्शन सिंह, अमनदीप सिंह बाबू आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।