Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरIndependence Day Celebrated with Enthusiasm in Schools and Colleges

स्कूल-कालेजों में भी शान से लहराया तिरंगा

स्कूल-कॉलेजों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्रों और अध्यापकों ने राष्ट्रगान गाया और रंगारंग कार्यक्रमों...

स्कूल-कालेजों में भी शान से लहराया तिरंगा
Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 16 Aug 2024 07:05 PM
हमें फॉलो करें

स्कूल-कालेजों में भी स्वतंत्रता दिवस पर धूमधाम से मनाया। राजकीय रजा स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्या डा. जागृति मदान धींगरा ने ध्वजारोहण किया गया। दीक्षित ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। महाविद्यालय के संरक्षक जागेश्वर दयाल दीक्षित, प्रबंधक विकास दीक्षित, प्रबंध निदेशक विवेक दीक्षित ने ध्वजारोहण किया। तिरंगे को सलामी देते हुए सभी ने राष्ट्रगान गाया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। भगवान देवी इंस्टीटयूट आफ मैनेमेंट स्टडीज के संस्थापक राम रक्षपाल यादव ने ध्वजारोहण किया। साईं सेकेंडरी स्कूल लदौरा में संस्थापक दिलीप सक्सेना और प्रधानाचार्य शिवांग सक्सेना ने ध्वजारोपण किया। सनातन धर्म इंटर कालेज में प्रबंध समिति के सदस्य कुमुद कुमार अग्रवाल ने ध्वज फहराया। महर्षि विद्या मंदिर में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। प्रधानाचार्य और डा. प्रियंका ने झंडा फहराया। द रेडियंस स्कूल में प्रबंधक विवेक जैन ने तिरंगा लहराया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रभावती कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रभात फेरी निकाली। एडवोकेट दीपक गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। राधा रोड स्थित मकूनस प्ले स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। ध्वजारोहण के बाद अध्यक्ष गुरुजीत सिंह आहूजा और निदेशक गुरमीत सिंह बच्चों का मार्गदर्शन किया। आनंद कांवेंट में संस्थापक परमानंद सक्सेना और ऊषा सक्सेना ने ध्वजारोहण किया। श्री हरि शिशु निकेतन में साधारण सभा के मंत्री अनिल गुप्ता ने ध्वजारोपण किया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें