ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरमास्क को टोकने पर पुलिस से अभद्रता, हंगामा

मास्क को टोकने पर पुलिस से अभद्रता, हंगामा

भीड़ ने पुलिस पर लगाया डंडा चलाने का आरोपपर हंगामा हो गया। अभद्रता करने पर पुलिस ने डंडा चला दिया, जिससे भीड़ इकट्ठा हो गई । लोगों का कहना था कि पुलिस ने बच्चे के भी डंडा मारा है , जिसको लेकर काफी...

मास्क को टोकने पर पुलिस से अभद्रता, हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरWed, 06 May 2020 11:34 PM
ऐप पर पढ़ें

गंज कोतवाली क्षेत्र में मास्क को टोकने पर हंगामा हो गया। अभद्रता करने पर पुलिस ने डंडा चला दिया, जिससे भीड़ इकट्ठा हो गई । लोगों का कहना था कि पुलिस ने बच्चे के भी डंडा मारा है , जिसको लेकर काफी देर तक हंगामा हुआ ।घटना गंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पुरानागंज की है। बुधवार की रात को गंज कोतवाली की पुलिस मोहल्ला पुराना गंज में गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति बच्चे के साथ बिना मास्क लगाए आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोका और मास्क को लेकर टोका टाकी की, जिस पर वह भड़क गया ।पुलिस भी एक्शन में आ गई। आरोप है कि पुलिस पुलिस ने डंडा चला दिया, जिसको लेकर हंगामा हो गया । मौके पर और लोग भी जमा हो गए । लोगों का कहना था कि पुलिस ने बच्चे के भी डंडा मारा है। इसको लेकर काफी देर तक हंगामा चलता रहा। मौके पर गंज कोतवाल रामवीर सिंह भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि मास्क लगाने के लिए टोकने पर पुलिस से अभद्रता की गई । मामले की जांच की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी। गंज कोतवाल ने पुलिस के साथ मारपीट किए जाने से इनकार किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें