Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsInauguration of 101-ft Hanuman Statue to Feature Poetry Conference

हनुमत धाम की स्थापना के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन आज

Rampur News - ग्राम कूप में 101 फिट ऊँची भगवान हनुमान की मूर्ति की स्थापना के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें दूर-दूर से कवि अपनी रचनाएँ प्रस्तुत करेंगे। सम्मेलन का संचालन मशहूर कवि ऐलेश अवस्थी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 19 Oct 2024 01:48 AM
share Share
Follow Us on

क्षेत्र के ग्राम कूप मे बनने वाली 101 फिट उची भगवान हनुमान की मूर्ति की स्थापना के उपलक्ष्य मे कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दूर दराज से आकर कवि अपनी कविताओं का व्याख्यान करेंगे। शुक्रवार को ग्राम कूप निवासी हनुमान धाम के मुख्य समाज सेवी ठाकुर सुदेश चौहान ने प्रेस नोट जारी कर बताया की संकट मोचन हनुमत धाम में प्रथम महाकवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जो की शाम चार बजे प्रारम्भ होगा। कवि सम्मेलन मे सबरस मुसरानी हाथरस, शुभम त्यागी मेरठ, प्रो. प्रतीक गुप्ता मेरठ, प्रख्यात मिश्र लखनऊ, मोहित शौर्य दिल्ली, काव्य श्री जैन उत्तराखण्ड अपनी काव्य रचानायें प्रस्तुत करेगें। वहीं कवि सम्मेलन का संचालन मशहूर कवि ऐलेश अवस्थी आगरा द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया की धाम मे 101 फिट ऊँची मूर्ति का निर्माण शुरू हुआ था। इस दौरान ऋषभ ठाकुर जिलाध्यक्ष-युवा मोर्चा रामपुर, अमित चौहान, विशाल ठाकुर, आलोक राठौर जिला उपाध्यक्ष-युवा मोर्चा आदि लोग उपस्थिती रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें