ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरअत्रिदत्त धाम में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा में उमड़ा जन सैलाब

अत्रिदत्त धाम में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा में उमड़ा जन सैलाब

रामपुर के स्वार तहसील क्षेत्र के आर्सल पार्सल में बन रहे अत्रिदत्त धाम मंदिर में अत्रिदत्त महाराज ,अनुसुइया, श्रीगणेश सहित पांच मूर्तियों की प्राण...

रामपुर के स्वार तहसील क्षेत्र के आर्सल पार्सल में बन रहे अत्रिदत्त धाम मंदिर में अत्रिदत्त महाराज ,अनुसुइया, श्रीगणेश सहित पांच मूर्तियों की प्राण...
1/ 2रामपुर के स्वार तहसील क्षेत्र के आर्सल पार्सल में बन रहे अत्रिदत्त धाम मंदिर में अत्रिदत्त महाराज ,अनुसुइया, श्रीगणेश सहित पांच मूर्तियों की प्राण...
रामपुर के स्वार तहसील क्षेत्र के आर्सल पार्सल में बन रहे अत्रिदत्त धाम मंदिर में अत्रिदत्त महाराज ,अनुसुइया, श्रीगणेश सहित पांच मूर्तियों की प्राण...
2/ 2रामपुर के स्वार तहसील क्षेत्र के आर्सल पार्सल में बन रहे अत्रिदत्त धाम मंदिर में अत्रिदत्त महाराज ,अनुसुइया, श्रीगणेश सहित पांच मूर्तियों की प्राण...
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरMon, 23 May 2022 12:11 AM
ऐप पर पढ़ें

रामपुर के स्वार तहसील क्षेत्र के आर्सल पार्सल में बन रहे अत्रिदत्त धाम मंदिर में अत्रिदत्त महाराज ,अनुसुइया, श्रीगणेश सहित पांच मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण श्रद्धा एवं मंत्रोउच्चरण के साथ हुआ।इस दौरान मंदिर पर हजारों की संख्या में महाराष्ट्र मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

उत्तराखंड के बार्डर पर तहसील क्षेत्र के गांव खेड़ा आर्सल पार्सल में निर्माणाधीन श्री अत्रिदत्त धाम का निर्माण किया जा रहा है।इससे पूर्व विश्व चैतन्य परम पूज्य सद्गुरु नारायण महाराज जी कन्या कुमारी, कलकत्ता, मध्यप्रदेश के कलकुटी में तीन अत्रिदत्त धाम का निर्माण करा चुके है।अब यह तहसील क्षेत्र में चौथा धाम का निर्माण बड़े जोर शोर से हो रहा है। रविवार को सद गुरु नारायण महाराज की उपस्थिति में अत्रिदत्त महाराज की मूर्ति एवं गणेश भगवान, अनसुइया माता की मूर्तियों की मंत्रोउच्चारण एवं विधिवत रूप से पूजा अर्चना के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई।इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ परिसर में उमड़ पड़ी।श्रद्धालुओं ने अत्रिदत्त महाराज के जयकारे लगाए जिससे परिसर भक्ति मय हो गया।सदगुरू नारायण महाराज ने बताया कि 30 वर्ष पूर्व उन्होंने भारत की चारो दिशाओं में चार अत्रिधाम बनाने का संकल्प लिया था जो आज अत्रिदत्त महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरा हो गया।

मूर्ति स्थापना में स्पेशल दो ट्रेन से पहुंचे हजारों श्रद्धालू

स्वार।अत्रिदत्त महाराज की मूर्ति स्थापित होने के कार्यक्रम में महाराष्ट्र के पूना एवं मुंबई से स्पेशल ट्रेन उत्तराखंड के बाजपुर रेलवे स्टेशन पहुंची।जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे ।जिनका विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।वहीं सैंकड़ो की संख्या में बसों से भी श्रद्धालु धाम पहुंचे।

वालंटियर ने संभाल रखी थी पूरी व्यवस्था

स्वार।अत्रिदत्त महाराज के बन रहे चौथे धाम में आए हजारों श्रद्धालुओं के भोजन ,रुकने की व्यवस्था को ट्रस्ट के वालंटियर पूरी तरह से निभाते नजर आए।वालंटियर मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र से आई बसों,कारों को पार्किंग में लगवाने के साथ ही उनकी पूरी मदद करते दिखाई दिए।वही जगह जगह दवाइयों के स्टाल भी लगाए गये।जहां लोगो को दवाइयों का वितरण कियक जा रहा था।।श्रद्धालु पूरी भक्ति के साथ मूर्ति की स्थापना में हो रही पूजा अर्चना में बैठे रहे।

मध्यप्रदेश के विधायक ने भी की शिरकत

स्वार।अत्रिदत्त धाम में अत्रिदत्त महाराज की मूर्ति स्थापना में महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश के राजनीतिक लोगों ने भी हिस्सा लिया।मध्यप्रदेश की विधान सभा धरमपुरी के विधायक पांची लाल मेड़ा ने बताया कि अत्रिदत्त महाराज एवं गुरुजी नारायण महाराज में आस्था के चलते वह ओर कई राजनीतिक लोग हजारों की संख्या में यहां पहुंचे है।चौथा धाम बन जाने के बाद पूरे साल भर श्रद्धालुओं का अब आना जाना शुरू हो जाएगा।

पुलिस रही मुस्तेद

स्वार।तहसील क्षेत्र में बन रहे विशाल मंदिर में मूर्ति स्थापना को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क रहा।पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीकांत प्रजापति,कोतवाली प्रभारी हरेन्द्र सिंह भारी पुलिस बल एवं पी ए सी के साथ मौके पर मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें