सरकारी जमीन पर बनी दुकान जेसीबी से कराई ध्वस्त
Rampur News - शाहबाद में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने ग्राम समाज की जमीन पर बने व्यवसायिक भवन को जेसीबी से ध्वस्त किया। नायब तहसीलदार ने बताया कि तहसीलदार कोर्ट के आदेश पर यह...

शाहबाद। सरकारी जमीनों पर हो रखे अवैध कब्जों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है। तमाम अवैध पक्के निर्माणों के चिह्निकरण के बीच मंगलवार को अधिकारियों ने पटवाई क्षेत्र में व्यवसायिक भवन पर जेसीबी चला दी। यह भवन ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाया गया था। नायब तहसीलदार विश्वास दीक्षित ने बताया कि तहसीलदार कोर्ट से नदनऊ गांव की गाठा संख्या 410 के मुतअल्लिक धारा-67 के तहत आदेश किया गया था। आदेश का पालन कराने के लिए मंगलवार को वह टीम के साथ गांव पहुंचे और ग्राम समाज की जमीन पर बेदखली की कार्रवाई के लिए भवन को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। वहीं, मडैयान वदे गांव में रेत 6(4) की गाठा संख्या 121 के रकबा 5.835 हेक्टेयर के आंशिक भाग लगभग 30 बीघा जमीन को कब्जामुक्त कराया गया। बाकी रकबा पहले से खाली था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।