ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरमैं हर रोज नए पत्थर का इंतजार करता हूं: आजम

मैं हर रोज नए पत्थर का इंतजार करता हूं: आजम

के लिए कुछ भी कर सकता हूं जौहर यूनिवर्सिटी के स्थापना दिवस में बोले आजम खां बोले, मैं रहूं या न रहूं जौहर यूनिवर्सिटी रहेगी फोटो- रामपुर। निज संवाददाता पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां ने कहा है कि मेरे...

मैं हर रोज नए पत्थर का इंतजार करता हूं: आजम
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरTue, 18 Sep 2018 11:34 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां ने कहा है कि मेरे ऊपर पतथर मारे जा रहे हैं। मुझे लहूलुहान कर दिया गया है। हर रोज नए पतथर का इंतजार करता हूं और जौहर यूनिविर्सटी के लिए कुछ भी कर सकता हूं। वह मंगलवार को यूनिवर्सिटी के स्थापना दिवस समारोह में बोल रहे थे।

यूनिविर्सटी के स्थापना दिवस मौके पर गहवारा-ए-इल्मो अदब कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आजम खां ने कहा कि मैने बच्चों और बच्चियों को बेहतर तालीम ही नहीं, बल्कि तरबियत भी दी है। यहां से डाक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता बनकर देश और दुनिया भर में फैलेंगे। मैं रहूं या न रहूं, लेकिन जौहर यूनिवर्सिटी रहेगी। मेरे ऊपर पत्थर मारे जा रहे हैं। मुझे लहूलुहान कर दिया गया है। हर रोज नए पत्थर का इंतजार रहता है। जौहर यूनिवर्सिटी को इतिहास याद रखेगा। बच्चों से कहा कि मेरा सिर कभी झुकने मत देना। जौहर यूनिवर्सिटी के बच्चे दुनिया में बेहतर तालीमयाफ्ता कहलायेंगे। ऐसा माहौल बनाया गया है। भले ही बच्चियां घर में महफूज न हों, लेकिन यूनिवर्सिटी में महफूज हैं।

इस मौके पर यूनिवर्सिटी के सीईओ एवं विधायक अब्दुल्ला आजम, विधायक नसीर अहमद खां, बिजनौर की पूर्व विधायक रूचि वीरा, वाइस चांसलर प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस, एमएलसी घनश्याम सिंह लोधी, पूर्व पालिकायक्ष अजहर खां, आरपीएस के प्रधानाचार्य प्रोफेयर सुलतान खां, गल्र्स विंग की प्रधानाचार्य अजरा, मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू, गुड्डू मसूद आदि शामिल रहे। संचालन गुलवेज निजामी ने किया।

..........................

समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

रामपुर। जौहर यूनिवर्सिटी के स्थापना दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। छात्र-छात्राओं ने नात, गजल, गीत आदि पेश किए। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां के जीवन पर भी प्रकाश डाला गया। उन्होंने यूनिवर्सिटी के लिए अब तक क्या-क्या संघर्ष किया है, इसकी जानकारी प्रोजेक्टर पर दी गई और बच्चों ने भी बताया।

..............................

छात्रों और स्टाफ को दिया डिनर

रामपुर। स्थापना दिवस की खुशी में पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां की ओर से छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को डिनर भी दिया गया। सभी ने एक साथ बैठकर डिनर किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें