ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरसिलेंडर के ब्लास्ट में उड़े मकान के परखचे, लाखों का नुकसान

सिलेंडर के ब्लास्ट में उड़े मकान के परखचे, लाखों का नुकसान

कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह चार बजे उस समय एकाएक ही अफरातफरी मच गई, जब एक घर में लीक हो रहे गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया। भले ही आग लगने से किसी तरह की जान की हानि नहीं हुई। लेकिन...

कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह चार बजे उस समय एकाएक ही अफरातफरी मच गई, जब एक घर में लीक हो रहे गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया। भले ही आग लगने से किसी तरह की जान की हानि नहीं हुई। लेकिन...
1/ 2कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह चार बजे उस समय एकाएक ही अफरातफरी मच गई, जब एक घर में लीक हो रहे गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया। भले ही आग लगने से किसी तरह की जान की हानि नहीं हुई। लेकिन...
कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह चार बजे उस समय एकाएक ही अफरातफरी मच गई, जब एक घर में लीक हो रहे गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया। भले ही आग लगने से किसी तरह की जान की हानि नहीं हुई। लेकिन...
2/ 2कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह चार बजे उस समय एकाएक ही अफरातफरी मच गई, जब एक घर में लीक हो रहे गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया। भले ही आग लगने से किसी तरह की जान की हानि नहीं हुई। लेकिन...
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरTue, 13 Feb 2018 11:47 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह चार बजे उस समय एकाएक ही अफरातफरी मच गई, जब एक घर में लीक हो रहे गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया। भले ही आग लगने से किसी तरह की जान की हानि नहीं हुई। लेकिन लोगों के मन में एलपीजी सिलेंडर के फटने से होने वाली त्रासदी का डर चेहरों पर साफ झलक रहा था।

जानकारी अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव बेरखेडी निवासी बलकार सिंह पैशे से किसान है और मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का गुजरबसर करता है। बलकार सिंह ने बताया कि उसका नगर के नैनीताल रोड स्थित ट्रिपल ए गैस एजेंसी में गैस कनेक्शन है। उसने गांव में आयी एजेंसी की डिलीवरी वैन से 15 दिन पूर्व उसने गैस सिलेंडर लिया था, जो मौके पर ही लीक कर रहा था। सिलेंडर के लीक होने की सूचना एजेन्सी के डिलीवरी मैन को दे दी थी। लेकिन सूचना के बाद भी एजेन्सी के कर्मचारी ने सिलेंडर नहीं बदला।

मंगलवार की सुबह चार बजे अज्ञात कारणों के चलते गैस ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते पूरे घर में आग की लपटें उठ गई। आग लगने के कुछ ही समय बाद सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया। सिलेंडर का ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि मकान छत पर डाली टीनशेड तिनके की तरह दूर जा गिरी। ब्लास्ट से घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। ब्लास्ट से पडोसी बलविन्दर सिंह के मकान की दिवार भी क्षतिग्रस्त हो गयी। गनीमत रही कि घर के किसी भी सदस्य को कोई चोट नहीं पहुंची। पड़ोसियों ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया। पुलिस कर्मियों ने भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। बलकार सिंह ने बताया कि आग से घरेलू सामान सहित करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें