ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरजायरीन और डीसीएम चालक के बीच मारपीट

जायरीन और डीसीएम चालक के बीच मारपीट

कालू सैयद दरगाह जा रहे जायरीनों की ट्रैक्टर-ट्राली डीसीएम से भिड़ गई जिसको लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और इनके बीच जमकर लात घूंसे एवं डंडे चले। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में...

जायरीन और डीसीएम चालक के बीच मारपीट
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरTue, 06 Feb 2018 12:42 AM
ऐप पर पढ़ें

कालू सैयद दरगाह जा रहे जायरीनों की ट्रैक्टर-ट्राली डीसीएम से भिड़ गई जिसको लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और इनके बीच जमकर लात घूंसे एवं डंडे चले। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया हालांकि बाद में समझौता होने के बाद छोड़ दिया गया।

सोमवार की सुबह लगभग दस बजे थाना गंज अंतर्गत काशीपुर गांव निवासी दर्जनों स्त्री-पुरुष एवं बच्चे ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर उत्तराखंड जसपुर क्षेत्र अंतर्गत कालू सैयद दरगाह जा रहे थे। बताते हैं कि जायरीनों की ट्रैक्टर-ट्राली जैसे ही पेट्रोल पम्प के पास पहुंची। इसी दौरान सामने से नगर के मोहल्ला रसूलपुर निवासी जलीस अपना डीसीएम लेकर आ रहा था। दोनों वाहनों में हलकी चपेट लग गई। इसके बाद गाड़ियां आगे पीछे करने को लेकर दोनों वाहनों के चालकों के बीच कहासुनी होने लगी। आरोप है कि ट्रैक्टर-ट्राली में सवार जायरीनों ने डीसीएम चालक पर हाथ छोड़ दिया। चालक ने मोबाइल से परिजन को सूचना दी तो वह भी आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट शुरु हो गई। मारपीट में महिला जायरीन भी शामिल हो गईं। दोनों ओर से कई लोग चोटिल हो गए। इस दौरान किसी ने सौ नंबर डायल कर पुलिस बुला ली। पुलिस के पहुंचने से दोनों पक्षों में शांति हुई। पुलिस सभी को कोतवाली ले गई। अभी कानूनी कार्रवाई शुरु होती इससे पहले संभ्रांत लोग बीच में पड़ गए जिन्होंने समझौता करा दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें