ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरहिन्दी सरल भाषा, लिखा-पढ़ी में करें प्रयोग: मंदीप

हिन्दी सरल भाषा, लिखा-पढ़ी में करें प्रयोग: मंदीप

आकाशवाणी रामपुर की कार्यक्रम प्रमुख एवं राजभाषा अधिकारी मंदीप कौर ने कहा कि हिन्दी का दामन इतना बड़ा है कि इसमें कई भाषाओं के शब्द इस तरह घुलमिल गए हैं कि अब लगता ही नहीं कि यह शब्द हिन्दी भाषा के...

हिन्दी सरल भाषा, लिखा-पढ़ी में करें प्रयोग: मंदीप
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरFri, 29 Sep 2017 12:57 AM
ऐप पर पढ़ें

आकाशवाणी रामपुर की कार्यक्रम प्रमुख एवं राजभाषा अधिकारी मंदीप कौर ने कहा कि हिन्दी का दामन इतना बड़ा है कि इसमें कई भाषाओं के शब्द इस तरह घुलमिल गए हैं कि अब लगता ही नहीं कि यह शब्द हिन्दी भाषा के नहीं हैं। कहा कि दुनिया में हिन्दी ऐसी भाषा है जैसी बोली जाती है वैसे ही लिखी जाती है। हिन्दी पखवाड़े के समापन मौके पर राजभाषा अधिकारी ने कहा कि हिन्दी बहुत सरल भाषा है इसका लिखने पढ़ने में इसका ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें। मंदीप कौर ने हिन्दी कार्यशाला में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के बारे में बताया। केन्द्र निदेशक ;अभियांत्रिक वली उल्लाह खां ने स्वागत सम्बोधन में कहा कि सरकारी कार्यालय में हिन्दी का प्रयोग करें। जोगेन्द्र कुमार द्वारा देशगान प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि हिन्दी विभागाध्यक्ष सेवानिवत्ृत डा. दिलीप कुमार पाण्डेय ने हिन्दी विकास यात्रा के दौरान आये बदलावो की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उद्घोषक श्री सुरेन्द्र प्रसाद राजेश्वरी ने किया। हिन्दी पखवाड़े के दौरान हुए कार्यक्रम के विजयी प्रतियोगियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया। कार्यक्रम अधिशासी डा. विनय प्रकाश वर्मा ने केन्द्र कार्यक्रमों में हिन्दी की प्रमुखता पर जोर दिया व उपस्थित सभी सदस्यों का आभार जताया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें