दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में अब 26 को सुनवाई
अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले की सुनवाई 26 अप्रैल को...
अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले की सुनवाई 26 अप्रैल को होगी।
पूर्व में भाजपा नेता एवं आजम खां के सियासी विरोधी आकाश सक्सेना ने अलग अलग मामलों में आजम खां और उनके परिवार पर मुकदमें दर्ज कराए थे। इनमें अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र प्रकरण में आजम खां, अब्दुल्ला और तजीन फात्मा तीनों आरोपी हैं जबकि, दो पासपोर्ट बनवाने में अब्दुल्ला और दो पैनकार्ड बनवाने में अब्दुल्ला आजम के साथ ही उनके पिता मोहम्मद आजम खां आरोपी हैं। इसी तरह का मामला पेन कार्ड का भी है। पुलिस इन मुकदमों में जांच कर चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। ये मुकदमें एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहे हैं। जो अब आरोप तय होने की कगार पर हैं। कोर्ट में मंगलवार को जन्म प्रमाणपत्र के मामले में सुनवाई होनी थी,लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी। अब जन्म प्रमाण पत्र मामले में 26 अप्रैल को सुनवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।