ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरजन आरोग्य मेले में छह हजार मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण

जन आरोग्य मेले में छह हजार मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण

जिले भर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया,जिसमें 6306 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सीआरपीएफ में भी मरीजों का परीक्षण किया...

जन आरोग्य मेले में छह हजार मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरMon, 17 Feb 2020 12:49 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले भर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया,जिसमें 6306 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सीआरपीएफ में भी मरीजों का परीक्षण किया गया।

शासन के निर्देश पर जिले भर के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया,जिसमें मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमरौवा समेत जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में 26 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एवं शहरी क्षेत्र के 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन करके कुल 16306 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक परामर्श व इलाज किया गया जिनमें 2683 पुरुष, 691 बच्चे, 2932 महिलाएं एवं 3877 पुरुष शामिल हैं। मेले में ओपीडी बाल रोग, स्त्री रोग, हृदय रोग, अस्थि रोग, नेत्र रोग, टीबी जांच एवं उपचार, पैथोलॉजी सहित विभिन्न बीमारियों के लिए जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इसके सात ही 635 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि खून की कमी के 529, श्वांस रोग के 550, डायबिटीज के 472, गुर्दा रोग के चार, उदर रोग के 1022,चर्म रोग के 105 और टीबी के 247 मरीजों का परीक्षण किया। 188 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। सीएमओ ने बताया कि मेले का आयोजन अब हर रविवार को किया जाएगा। दूसरी ओर सीआरपीएफ में भी स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया,जिसमें आर्युजीवनम सेवा समिति के डा.कुलदीप चौहान ने मरीजों का चेकअप किया। इस दौरान जवानों व उनके परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान पतंग उड़ाकर लोगों को स्वास्थ्य मेले के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर डीपीएम अंकित कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें