ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरधीरे-धीरे मुस्लिमों पर भी चढ़ा योगा का रंग

धीरे-धीरे मुस्लिमों पर भी चढ़ा योगा का रंग

धीरे-धीरे मुस्लिमों पर भी योगा का रंग चढ़ने लगा है। फिजीकल कालेज समेत सभी जगह हुए योगा में मुस्लिमों ने खूब योगा किया। योगा को सेहत के लिए लाभप्रद बताते हुए कि नमाज और योगा में कोई खास अंतर नहीं...

धीरे-धीरे मुस्लिमों पर भी योगा का रंग चढ़ने लगा है। फिजीकल कालेज समेत सभी जगह हुए योगा में मुस्लिमों ने खूब योगा किया। योगा को सेहत के लिए लाभप्रद बताते हुए कि नमाज और योगा में कोई खास अंतर नहीं...
1/ 3धीरे-धीरे मुस्लिमों पर भी योगा का रंग चढ़ने लगा है। फिजीकल कालेज समेत सभी जगह हुए योगा में मुस्लिमों ने खूब योगा किया। योगा को सेहत के लिए लाभप्रद बताते हुए कि नमाज और योगा में कोई खास अंतर नहीं...
धीरे-धीरे मुस्लिमों पर भी योगा का रंग चढ़ने लगा है। फिजीकल कालेज समेत सभी जगह हुए योगा में मुस्लिमों ने खूब योगा किया। योगा को सेहत के लिए लाभप्रद बताते हुए कि नमाज और योगा में कोई खास अंतर नहीं...
2/ 3धीरे-धीरे मुस्लिमों पर भी योगा का रंग चढ़ने लगा है। फिजीकल कालेज समेत सभी जगह हुए योगा में मुस्लिमों ने खूब योगा किया। योगा को सेहत के लिए लाभप्रद बताते हुए कि नमाज और योगा में कोई खास अंतर नहीं...
धीरे-धीरे मुस्लिमों पर भी योगा का रंग चढ़ने लगा है। फिजीकल कालेज समेत सभी जगह हुए योगा में मुस्लिमों ने खूब योगा किया। योगा को सेहत के लिए लाभप्रद बताते हुए कि नमाज और योगा में कोई खास अंतर नहीं...
3/ 3धीरे-धीरे मुस्लिमों पर भी योगा का रंग चढ़ने लगा है। फिजीकल कालेज समेत सभी जगह हुए योगा में मुस्लिमों ने खूब योगा किया। योगा को सेहत के लिए लाभप्रद बताते हुए कि नमाज और योगा में कोई खास अंतर नहीं...
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरThu, 21 Jun 2018 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

धीरे-धीरे मुस्लिमों पर भी योगा का रंग चढ़ने लगा है। फिजीकल कालेज समेत सभी जगह हुए योगा में मुस्लिमों ने खूब योगा किया। योगा को सेहत के लिए लाभप्रद बताते हुए कि नमाज और योगा में कोई खास अंतर नहीं है।

फिजीकल कालेज स्टेडियम पर गुरुवार की सुबह राज्य सूचना आयुक्त समेत काफी तादाद में मुस्लिमों ने योगा किया। योगा में महिलाओं की उपस्थिति भी काफी रही। इसके अलावा रामपुर रजा लाइब्रेरी के सभागार, किला मैदान, आदर्श रामलीला ग्राउंड और सीआरपी गु्रप सेंटर पर मुस्लिमों ने योगा किया। फिजीकल कालेज स्टेडियम पर राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने योगा और नमाज में कोई फर्क नहीं बताया। रामपुर रजा लाइब्रेरी में सैयद तारिक अजहर ने कहा कि स्वास्थ्य बेहतर बनता है इसको सुबह दस पांच मिनट करने पर शरीर को लाभ ही मिलेगा।

आदर्श रामलीला मैदान सिविल लाइंस पर योगा करने आए मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खां ने बताया कि योगा को धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। इसी जगह उनकी पत्नी मारिया फरहत ने कहा कि अब मुस्लिम महिलाओं की भी योगा में खासी दिलचस्पी बढ़ी है। शहर में गुरुवार को योगा दिवस के अवसर पर जगह-जगह हुए योगा कार्यक्रमों में मुस्लिम महिलाओं की भी काफी उपस्थिति रही। हालांकि, कुछ लोगों की योग की मुखालफत की जा रही है उनकी बाबत कहा गया कि वे नासमझ हैं यदि वे योग करने लगें तो ऐसी बातें नहीं करेंगे। योग को धर्म संप्रदाय से नहीं जोड़ना चाहिए इससे ज्यादा से ज्यादा लाभ लें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें