ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरसरकार ने दोगुनी कर दी किसानों की आय: औलख

सरकार ने दोगुनी कर दी किसानों की आय: औलख

सिंचाई एव अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख ने कहा कि सरकार ने किसानों की आय दुगनी करने का काम किया है। पिछले वर्ष सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाने का वायदा किसानों से किया था,...

सरकार ने दोगुनी कर दी किसानों की आय: औलख
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरMon, 09 Apr 2018 12:46 AM
ऐप पर पढ़ें

सिंचाई एव अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख ने कहा कि सरकार ने किसानों की आय दुगनी करने का काम किया है। पिछले वर्ष सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाने का वायदा किसानों से किया था, जो सरकार ने इस वर्ष कर पूरा किया है। इस वर्ष गेहूं की बम्पर फसल देखते हुए समय से गेहूं खरीद केंद्र स्थापित किये गये।

तहसील के गांव धावनी पनवाड़ीया में प्रदेश सरकार के एक वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में एक साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां राज्यमंत्री मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा की गेहूं खरीद केन्द्रों पर धांधली की शिकायत मिलने पर केंद्र प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा की सरकार ने प्रदेश की सभी सड़कों को गड्डा मुक्त करने की योजना चला राखी है। मेरे विधान सभा में भी इस योजना के तहत कई सड़कें गड्डा मुक्त हुई हैं। कुछ का काम चल रहा है।

कार्यक्रम के अंत में राज्यमंत्री ने जनसमस्याएं भी सुनी। इस दौरान नवाबगंज विधायक केसर सिंह, बिथरी चेनपुर विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल, विधायक संजय गंगवार, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र गंगवार, उपजिलाधिकारी दुर्गा शंकर गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी सलोनी अग्रवाल, तहसीलदार मनोज कुमार श्रीवास्तव, पूर्व डीसीबी चेयरमैन अमरीश पटेल, पूर्व ब्लाक प्रमुख अर्चना गंगवार व कुलवंत सिंह औलख, देवकरण फौजी, संतोख सिंह खेहरा, बूटा सिंह, राजेन्द्र सिंह औलख, सुखविन्द्र सिंह, पारुल अग्रवाल, पलविन्द्र सिंह, हरदेव सिंह आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें