एक लाख से पार हुआ सोने का भाव, कैसे शादी वाले घरों का बिगड़ा बजट
Rampur News - सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं और 10 ग्राम सोना एक लाख के पार चला गया है। इस कारण सर्राफा बाजार में सन्नाटा छा गया है। ग्राहक महंगे दामों के कारण खरीदारी से कतराने लगे हैं, जिससे व्यापारियों की...

सोने की कीमतें लगातार आसमान छू रहीं हैं। 10 ग्राम सोना एक लाख के पार चला गया है, रेट में भारी वृद्धि के कारण सर्राफा बाजार में सन्नाटा पसरा है। आभूषणों के दाम बढ़ने से ग्राहक अब खरीदारी करने से कतरा रहे हैं, जिससे व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आभूषणों की कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि के कारण बाजार में ग्राहक नहीं आ रहे हैं। इससे दुकानदार खाली बैठे हैं और उनकी आमदनी पर गहरा असर पड़ा है। बोले सर्राफा कारोबारी-
सर्राफा बाजार के आभूषण कारोबारी संजय पाठक का कहना है कि सोना और चांदी के बढ़ते रेट के कारण धंधा काफी मंदा हो गया है। बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्राहकों और दुकानदारो में समन्वय कम होता जा रहा है। यदि जल्द ही स्थिति नहीं सुधरी तो सराफा कारोबार को बड़ा झटका लग सकता है।
संजय पाठक जिलाध्यक्ष साहूकारा सर्राफा कमेटी
सोने की कीमतों में उछाल आने से बाजारों की रौनक खत्म हो गई है। बढ़ती कीमतों को देखकर ग्राहक सोना बहुत कम मात्रा में खरीद रहा है। जिसका सीधा असर दुकानदारों पर पड़ रहा है। सोने की कीमतों में बृदृी होने से ग्राहक अब सोना की खरीदारी करते हुए घबरा रहा है।
चन्द्र प्रकाश रस्तोगी,सर्राफा व्यपारी
पहली बार बाजार में सोने का भाव एक लाख रुपए से पार हुआ है। जिसके चलते बाजारो में मंदि का असर देखने को मिल रहा है। सहालक के समय दुकानदारों के पास खाना खाने का भी समय नही होता था। लेकिन आज सोने के भाव में उछाल आने से दुकानों में ग्राहक नजर नहीं आ रहे है।
विवेक कुमार अग्रवाल,कोषाध्यक्ष साहूकारा सर्राफा कमेटी
अगर बाजार में सोने की कीमतों में ऐसे ही उछाल आता रहा तो सर्राफा व्यापारीयों के आगे संकट की स्थिती खड़ी हो जाएगी। अब ग्राहकों में सोने की खरीदारी को लेकर असंतुष्टी देखने को मिल रही है। पहले ग्राहकों से एडवांस पैसा लेकर सोने के आभूषण बुक कर लिए जाते थे,लेकिन अब ऐसा नही हो रहा जिसको लेकर ग्राहक और दुकानदारो के बीच असंमजस की स्थिति पैदा हो रही है।
पारस रस्तोगी,सर्राफा व्यापारी
बोली शादी वाले घरों की महिलाएं
सोने-सोने की कीमतों में इतनी तेजी से बढ़ोतरी हुई है कि सामान्य ग्राहकों के लिए सोना-चांदी खरीदना मुश्किल हो गया है। इससे व्यापारियों और ग्राहकों दोनों को परेशानी हो रही है।
-रंजना
प्रतिदिन सोने के दाम बढ़ रहे हैं। आभूषणों की कीमतों में हुई वृद्धि से इसे खरीद पाना लोगों के लिए अब मुश्किल हो गया है। हल्के आभूषण भी काफी महंगे मिल रहे हैं।
-आशा राठौर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।