ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरएक साथ उठे पिता और दोनों बेटों को जनाजे, हर आंख हुई नम

एक साथ उठे पिता और दोनों बेटों को जनाजे, हर आंख हुई नम

रामपुर। निज संवाददाता

एक साथ उठे पिता और दोनों बेटों को जनाजे, हर आंख हुई नम
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरWed, 26 Aug 2020 10:22 PM
ऐप पर पढ़ें

सड़क हादसे में मरे पिता और दोनों मासूम बेटों का जनाजा एक साथ उठा तो हर आंख नम हो गई। लोगों की आंखों से आंसू दबाने लगे। तीनों को गमगीन माहौल में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।गंज कोतवाली क्षेत्र के गांव काशीपुर निवासी यूनुस बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था। उसके साथ पत्नी आरमाना, दो बेटे और एक बेटी भी बाइक पर थी। रामपुर स्वार रोड पर करनपुर गांव के पास निजी बस ने उसे रौंद दिया था।

हादसे में यूनुस और उसके दो मासूम बेटों की मौत हो गई थी, जबकि पत्नी अरमाना और एक दो साल की बेटी जिंदगी और मौत के बीच में जूझ रही है। मंगलवार को ही दोपहर बाद दोनों बेटों के शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया था, लेकिन यूनुस को इलाज के लिए बरेली भेजा गया था, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई थी। बाद में उसका शव भी रामपुर लाकर मोर्चरी में रखा गया । उसके शव की पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई । प्रशासन की अनुमति के बाद रात में यूनुस के शव का पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद परिजन तीनों शव मोर्चरी से एक साथ गांव ले गए , जहां पिता और दोनों बेटों के जनाजे एक साथ उठे तो हर आंख नम हो गई। लोगों की आंखों में आंसू आने लगे। गमगीन माहौल में पिता और दोनों बेटों को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।

तीन मौतों के जिम्मेदार चालक को तलाश कर रही पुलिस रामपुर

स्वार रोड पर मंगलवार को हुआ था हादसारामपुर। निज संवाददाता तीन मौतों के जिम्मेदार निजी बस चालक को पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। अब उसकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। रामपुर में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया था। रामपुर स्वार रोड पर मुरसेना के पास निजी बस ने बाइक सवार परिवार को रौंद दिया था। काशीपुर गांव निवासी यूनुस अपनी पत्नी अरमाना और तीन बच्चों के साथ रिश्तेदारी में जा रहा था। स्वार से आ रही निजी बस ने उसकी बाइक को रौंद दिया था। इस हादसे में यूनुस और उसके दो बेटों की मौत हो गई थी। बस चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। अब उसकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें