मंडलीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए पांच खिलाड़ियों का चयन
Rampur News - रामपुर, संवाददाता। मंगलवार को रामलीला इंटर कॉलेज कोसी मार्ग रामपुर में आयोजित जनपदीय बालिका वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिक

मंगलवार को रामलीला इंटर कॉलेज कोसी मार्ग रामपुर में आयोजित जनपदीय बालिका वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नगर की पांच बालिकाओं का चयन अंडर- 14 एवं अंडर-17 बालिका वर्ग कुश्ती प्रतियोगिता में मंडल स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है। मंडलीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 22 अगस्त को जनपद संभल में होगा। प्रतियोगिता में अंडर -14 बालिका वर्ग के 30 किलोग्राम भार वर्ग में वर्षा 33 कि.ग्रा. पायल 36 कि.ग्रा. में पूजा 39 कि.ग्रा. में अनिशा मंडलीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। वही अंडर -17 बालिका वर्ग 36 किलोग्राम भार वर्ग में मीनाक्षी का चयन मंडलीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
अंडर -14 बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय नानकार ब्लॉक- मिलक के छात्र सौरभ यादव 45 किलोग्राम भार वर्ग एवं आशीष 39 किलोग्राम भार वर्ग में मंडलीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। प्रतियोगिता स्थल पर जिला व्यायाम शिक्षक मोहम्मद सलीम मिया ,अनीशा लतीफ,गोविन्द नारायण, रहमान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के पीटीआई उपस्थित रहे। बीएसए कल्पना देवी ने सभी चयनित बालक एवं बालिकाओं को शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामंना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




