ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुररामपुर के लखनखेड़ा के खेतों में घूम रहे उन्मादी हाथी

रामपुर के लखनखेड़ा के खेतों में घूम रहे उन्मादी हाथी

थाना शहजादनगर के ग्राम लखनखेड़ा एवं भगूरा के खेतों में उन्मादी हाथी घूम रहे हैं। हाथियों ने सोमवार की रात खेतों पर खड़े किसानों के ट्रैक्टर और इंजन पलटने का प्रयास किया। वन विभाग हाथियों को पकड़ने में...

थाना शहजादनगर के ग्राम लखनखेड़ा एवं भगूरा के खेतों में उन्मादी हाथी घूम रहे हैं। हाथियों ने सोमवार की रात खेतों पर खड़े किसानों के ट्रैक्टर और इंजन पलटने का प्रयास किया। वन विभाग हाथियों को पकड़ने में...
1/ 2थाना शहजादनगर के ग्राम लखनखेड़ा एवं भगूरा के खेतों में उन्मादी हाथी घूम रहे हैं। हाथियों ने सोमवार की रात खेतों पर खड़े किसानों के ट्रैक्टर और इंजन पलटने का प्रयास किया। वन विभाग हाथियों को पकड़ने में...
थाना शहजादनगर के ग्राम लखनखेड़ा एवं भगूरा के खेतों में उन्मादी हाथी घूम रहे हैं। हाथियों ने सोमवार की रात खेतों पर खड़े किसानों के ट्रैक्टर और इंजन पलटने का प्रयास किया। वन विभाग हाथियों को पकड़ने में...
2/ 2थाना शहजादनगर के ग्राम लखनखेड़ा एवं भगूरा के खेतों में उन्मादी हाथी घूम रहे हैं। हाथियों ने सोमवार की रात खेतों पर खड़े किसानों के ट्रैक्टर और इंजन पलटने का प्रयास किया। वन विभाग हाथियों को पकड़ने में...
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरTue, 16 Jul 2019 11:34 AM
ऐप पर पढ़ें

थाना शहजादनगर के ग्राम लखनखेड़ा एवं भगूरा के खेतों में उन्मादी हाथी घूम रहे हैं। हाथियों ने सोमवार की रात खेतों पर खड़े किसानों के ट्रैक्टर और इंजन पलटने का प्रयास किया। वन विभाग हाथियों को पकड़ने में बेबस हो गया है। वन विभाग के तमाम टोने-टोटकों को धता बताते हुए हाथियों ने रामपुर में कोहराम मचा रखा है। उन्मादी हाथियों ने अब तक चार लोगों की जान ले ली है।

वन महमका नेपाल से आए दोनों नर हाथियों को तमाम कवायद के बावजूद उन्हें वापस भेजने में असमर्थ हो रहा है। हाथियों को वापस भेजने के लिए दुधवा नेशनल पार्क से चार प्रशिक्षित हाथियों को भी मंगाया गया है। वन विभाग के अधिकारियों को उम्मीद है कि सभी हाथी मिलकर झुंड बना लेंगे। इसके पश्चात नेपाल से आए हाथियों को वापस भेजना आसान होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। दोनों हाथी अलग-अलग ही विचरण कर रहे हैं।

नेपाल से आए दोनों नर हाथियों ने मंगलवार को थाना शहजादनगर के ग्राम लखनखेड़ा एवं भगूरा में धान और गन्ने के खेतों को रौंद दिया है। हाथी सोमवार और मंगलवार की रात पीपलसाना गांव से लखनखेड़ा और ग्राम भगूरा की मूव कर दिया है। हाथियों ने यहां पर खेतों में खड़े ट्रैक्टर और ट्यूबवेलों के इंजनों को भी पलटने की कोशिश की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें