Fraud Case Filed Against Cousin Over Fake Documents in Moradabad चचेरे भाई पर बहन ने दर्ज कराया धोखाधड़ी का केस, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsFraud Case Filed Against Cousin Over Fake Documents in Moradabad

चचेरे भाई पर बहन ने दर्ज कराया धोखाधड़ी का केस

Rampur News - मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र में नत्थो ने अपने चचेरे भाई सरनाम के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। नत्थो का आरोप है कि सरनाम ने कूटरचित मार्कशीट और आधार कार्ड तैयार कर उनके पिता की जमीन पर अपना नाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 18 Sep 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
चचेरे भाई पर बहन ने दर्ज कराया धोखाधड़ी का केस

मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र के गांव रामनगर गंगापुर निवासी नत्थो ने बंदार गांव निवासी अपने चचेरे भाई सरनाम के खिलाफ बुधवार को धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई है। 62 वर्षीय नत्थो के अनुसार उसकी सिर्फ एक ही सगी बहन है। दो बहनों के अलावा उनके पिता नौबतराम की कोई संतान नहीं थी। आरोप है कि उनके चचेरे भाई सरनाम पुत्र आंगनलाल ने ने अपनी आठवीं की कूटरचित मार्कशीट में पिता का नाम आंगनलाल की जगह नौबतराम लिखवा लिया। इसी तरह दो आधार कार्ड भी तैयार कराए और नौबतराम की जमीन की खतौनी में अपना नाम दर्ज करा लिया।

जुलाई 2025 में इसकी जानकारी होने पर महिला अपने दो बेटों के साथ खेत देखने पहुंची तो आरोपी सरनाम लेबर लेकर खुदाई के लिए खड़ा था। महिला के मना करने पर उसने मारपीट शुरू कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।