स्वास्थ्य अधिकारियों से मिलकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने रखी समस्याएं
Rampur News - चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से मिलकर कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की। प्रमुख मुद्दों में गर्म वर्दी, ड्यूटी रोस्टर, वार्ड बॉय कार्य, कैशलेस...

चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं का एक प्रतिनिधिमंडल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय से मिला। इस दौरान कर्मचारियों को शीघ्र गर्म वर्दी उपलब्ध कराने,रोस्टर अनुसार ड्यूटी लगाने, वार्ड बॉय से मात्र वार्ड बॉय का कार्य लेने, जीएफ और सर्विस बुक की जानकारी प्रत्येक मार्च में कर्मचारी को देने, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस योजना के कार्ड कर्मचारियों के शीघ्र बनाने, अनमोल इंटरप्राइजेज टांडा द्वारा जिला अस्पताल में रखे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को शासनादेशानुसार मानदेय न देने सहित अन्य समास्याएं रखी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हरिओम सिंह, जिला संरक्षक प्रेम प्रकाश, जिला मंत्री शाकिर अली, अर्बन मलेरिया फाइलेरिया कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष दिलशाद अली पाशा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश दिवाकर, संयुक्त मंत्री इसरार खान, संगठन मंत्री जुल्फिकार मियां ,कोषाध्यक्ष शाकेब खां आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।