ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुररामपुर में दो जगहों से चार लाख की चोरी

रामपुर में दो जगहों से चार लाख की चोरी

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में दो स्थानों पर बुधवार की रात चार लाख की चोरी कर ली गई है। दोनो ही जगह चोरों ने आधार पंजीकरण केन्द्र को निशाना बानाया और नगदी समेत कंप्यूटर लैपटाप, प्रिंटर आदि सामान ले...

रामपुर में दो जगहों से चार लाख की चोरी
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरThu, 31 Aug 2017 11:38 PM
ऐप पर पढ़ें

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में दो स्थानों पर बुधवार की रात चार लाख की चोरी कर ली गई है। दोनो ही जगह चोरों ने आधार पंजीकरण केन्द्र को निशाना बानाया और नगदी समेत कंप्यूटर लैपटाप, प्रिंटर आदि सामान ले गए। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। पुरानी आवास विकास में टंकी के पास अमन गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता का आधार पंजीकरण केन्द्र है। बुधवार को वह केन्द्र बंद कर चले गए, लेकिन रात में किसी समय चोरों ने उसे निशाना बना लिया। गेट पर लगे ताले तोड़कर अंदर दाखिल हो गए। केन्द्र से दो लैपटाप, तीन आधार कार्ड बनाने की मशीन और प्रिंटर मशीन भी ले गए। इसके अलावा कुछ और सामान भी चोरी कर लिया गया। केन्द्र में 10 हजार रुपये नकद भी रखे थे, जिन्हें चुरा लिया गया। सुबह को घटना की जानकारी हुई तो भीड़ लग गई। सिविल लाइंस के दरोगा ओम शुक्ला ने मौका मुआयना किया और केन्द्र पर ही काम करने वाले एक युवक को हिरासत में ले लिया, जिसे कोतवाली ले जाकर पूछताछ की गई। उधर अजीतपुर में एआरटीओ कार्यालय के सामने सिद्दीक अहमद पुत्र छुट्टन का पंजीकरण केन्द्र है, जहां ऑनलाइन कामकाज किया जाता है। बीती रात उसके ताले तोड़ कर भी प्रिंटर आदि सामान चुरा लिया गया। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, जहां मौका मुआयना किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें