आसपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष बसपा में शामिल
Rampur News - आज़ाद समाज पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव अंबेडकर अपने साथियों के साथ बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्हें बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी जाफर मलिक ने पार्टी में...

आज़ाद समाज पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव अंबेडकर अपने साथियों के साथ बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए। उन्हें बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश कोऑर्डिनेटर एवं बरेली-मुरादाबाद के प्रभारी जाफर मलिक ने पार्टी ज्वाइन करायी। बसपा जिला अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश बौद्ध ने बताया कि बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती के आदेश अनुसार राजीव अंबेडकर को बहुजन समाज पार्टी का जिला कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है। जिला अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश बौद्ध ने कहा कि राजीव अंबेडकर बसपा के जिला कार्यकारिणी की कमान संभालने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और समर्थकों में खुशी की लहर है। इस अवसर पर जिला प्रभारी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद निरंकारी, मुरादाबाद कोऑर्डिनेटर राजेश प्रकाश सैनी, जिला उपाध्यक्ष हबीबुल रहमान, जिला महासचिव डॉ.रमेश श्रीवास्तव, दिनेश बाबू वरिष्ठ कार्यकर्ता, भीम प्रिय गौतम बसपा कार्यकर्ता, राजेश कुमार, मलखान सिंह, राहुल कुमार, राजेश खन्ना आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।