गोल्डन गेट मुरादाबाद ने ग्रीन फील्ड रामपुर को 2-0 से हराया
Rampur News - स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल में शनिवार को फुटबाल मैच का आयोजन हुआ। गोल्डन गेट मुरादाबाद ने ग्रीन फील्ड रामपुर को 2-0 से हराया। मेज़बान स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल ने सेंट पाल्स एकेडमी को 5-0 से शिकस्त दी।...

स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल में श्री कृष्ण अवतार और उत्तम देव मेमोरियल कप में शनिवार को फुटबाल मैच जारी रहे। इस दौरान गोल्डन गेट मुरादाबाद की टीम ने ग्रीन फील्ड रामपुर को 2-0 से पराजित किया। स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल में चार दिवसीय टूर्नामेंट के तीसरे दिन पहला मैन गोल्डन गेट मुरादाबाद और ग्रीन फील्ड रामपुर के बीच हुआ। जिसमें मुरादाबाद की टीम ने 2-0 से ग्रीन फील्ड रामपुर को पराजित किया। जबकि, दूसरे मैच में मेजबान स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल की टीम ने सेंट पाल्स एकेडमी शाहबाद को 5-0 से शिकस्त दी। तीसरा मैच एएम वर्ल्ड स्कूल चंदौसी और डीएमएम रामपुर के बीच में रहा जिसमें, दोनों टीम 2-2 गोल की बराबरी पर रहीं। अंत में पेनाल्टी शॉट के जरिए चंदौसी की टीम विजयी बनी। चौथे मैच में क्वींस पब्लिक स्कूल ने मीरा एकेडमी को 4-0 से पराजित किया। ऑफ़ द मैच, गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल के शुभ सपरा को दिया गया। दूसरा मैन ऑफ़ द मैच स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल के भरत कांत को दिया गया। तीसरा मैन ऑफ द मैच एएम वर्ल्ड स्कूल के अनुराग चौधरी और चौथा मैन ऑफ़ द मैच, क्वींस पब्लिक स्कूल के निखिल सिंह गोरा को दिया गया।
अतिथि के रूप में ग्रीनवुड स्कूल के प्रधानाचार्य नीरज तिवारी, आरोग्य चेतना मंच के संस्थापक अचल राज पांडे, अर्श इंटरप्राइजेज के ईशान मलिक, मुर्तुजा इंटर कॉलेज की रिटायर प्रिंसिपल पूनम सक्सेना, एचडीएफसी बैंक मैनेजर आशीष तथा आर्य संगीत समिति इलाहाबाद के संस्थापक राजीव आर्य रहे। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक शरद गुप्ता ने खेलो की टीम को बढ़ावा दिया और उनकी मेहनत और समर्पण की गुणवता को सराहा। स्कूल के प्रधानाचार्य मोहम्मद शोएब ने सेमी फाइनल में पहुंची गई टीमों को बधाई दी तथा उनका उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर पर स्कूल के कोच संतोष सिंह ,रामबाबू तथा रेफरी उदयवीर सिंह ,मोहम्मद वसीम, पीयूष सैनी ,मोहम्मद इमरान के साथ स्कूल के शिक्षक व शिक्षाएं मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।