कोसी बांध में दरार से दो दर्जन गांवों में बाढ़ का खतरा
Rampur News - टांडा क्षेत्र में कोसी नदी के किनारे बनाए गए बांध में दरारें पड़ गई हैं, जिससे नगर और दो दर्जन गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों ने बांध की मरम्मत की मांग की है। प्रशासन ने जांच का...

थाना टांडा क्षेत्र के दो दर्जन गांवों को कोसी नदी की धार से बचाने के लिए बनाए गए बांध पर जगह-जगह दरारें पड़ गई हैं। इससे नगर सहित क्षेत्र के दो दर्जन गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। लोगों ने बांध की मरम्मत किए जाने की मांग की है। नया गांव अकबराबाद से लेकर कैथोला गांव तक 10 किलोमीटर कोसी किनारे बांध बना है। जिसमें जगह-जगह दरार पड़ गई है। वहीं नगर पंचायत दढ़ियाल के मोहल्ला बाहर वाला कोसी नदी बांध कई स्थानों से क्षतिग्रस्त हो चुका है। नगर के नासिर, बाकर अली, अलाउद्दीन, हनीफ, जाकिर हुसैन, जमील अहमद आदि लोगों ने बांध में दरारे पड़ने और उसके क्षतिग्रस्त होने पर चिंता जताई है।
उनका कहना है कि अगर प्रशासन क्षतिग्रस्त बांध पर जगह-जगह मिट्टी डलवा दे तो दरारें भर जाएंगी और लोगों को आने वाले समय में कोई दिक्कत नहीं होगी। कहा, कि अगर प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया तो बरसात के दिनों में रामनगर बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद कुछ ही समय में पानी लीकेज के चलते कोसी तटबंध से पानी पास होने लगेगा और यह बांध पूरी तरह से कट जाएगा। इससे बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो जाएगा। कोसी तटबंध क्षतिग्रस्त होने से गांव अकबराबाद, रामपुर धम्मन, मोहब्बत नगर, लोदीपुर नायक, कुंडेसरा, फत्तावाला, मिलक, सिटला, घोसीपुरा ,मुवाना, कैथोला, महुआ खेड़ा आदि दो दर्जन गांवों में खतरा है। वहीं एसडीएम टांडा राज कुमार भास्कर ने बताया बांध का मुआयना कर उसे सही कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




