बुखार से पांच लोगों की मौत, दहशत
अजीमनगर थाना क्षेत्र में बुखार से चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। लगातार हो रही मौतों ग्रामीणों में दहशत का माहौल...

अजीमनगर थाना क्षेत्र में बुखार से चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। लगातार हो रही मौतों ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
अजीमनगर थाना क्षेत्र के नगलिया आकिल में मंगलवार को दो महिलाओं समेत तीन की मौत हुई। गांव निवासी खतीजा को 5 दिन से बुखार आ रहा था। मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गांव निवासी नन्नी (48) आठ दिन से बुखार की गिरफ्त में थी। 2 दिन पहले परिजनों ने हालत बिगड़ने पर मुरादाबाद में भर्ती कराया। जहां मंगलवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। तीसरा मामला भी नगलिया का है। गांव निवासी रईस अहमद (58) बीते 8 दिन से बुखार की चपेट में थे। मंगलवार को मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। चौथा मामला थाना क्षेत्र के इमरता गांव का है। गांव निवासी संजीव की पत्नी 8 दिन से बुखार की चपेट में थी। प्लेटलेट्स कम होने के कारण विवाहिता की मौत हो गई। विवाहिता की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। क्षेत्र में लगातार हो रही मौत से ग्रामीणों में काफी खौफ है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से गांव में स्पेशल कैंप लगाकर मरीजों के चेकअप की मांग की है। उधर बहादुरगंज गांव में भी मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
वहीं, गांव समोदिया निवासी अशरफ मजदूरी का काम करता है। उसकी 35 वर्षीय पत्नी तरन्नुम को कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। जांच कराई तो प्लेटलेट्स कम आई। मंगलवार को हालत बिगड़ने पर अशरफ डाक्टर को घर बुलाकर लाया। ड्रिप लगते ही महिला की हालत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई।
