ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरकेमरी थाना क्षेत्र में एक किसान के मकान से पांच लाख का माल साफ़

केमरी थाना क्षेत्र में एक किसान के मकान से पांच लाख का माल साफ़

छत पर सो रहा था परिवार, दीवार फांदकर घुसे चोररिचय 01, 02 चोरी की जानकारी देता ग्रहस्वामी तथा बिखरा पड़ा सामान.... उधर घटना के बाद मौके पर जमा...

केमरी थाना क्षेत्र में एक किसान के मकान से पांच लाख का माल साफ़
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरSat, 27 Jun 2020 11:56 PM
ऐप पर पढ़ें

बीती शुक्रवार की रात केमरी थाना क्षेत्र में चोरों ने एक मकान पर धावा बोलते हुए साठ हजार रुपये की नकदी व सोने-चांदी के आभूषण सहित करीब पांच लाख का माल साफ कर दिया। सुबह जागने पर गृहस्वामी को चोरी का आभास हुआ तथा पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर सामान बरामदी की मांग की है।केमरी थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी परमेश्वरी लाल खेती किसानी कर अपने परिवार का लालन-पालन करता है। पीड़ित के अनुसार के शुक्रवार की रात उसके फुफेरे भाई साहुल गंगवार का विवाह समारोह था, जिसमें शामिल होनें वह पूरे परिवार सहित मिलक गया था। बताया कि करीब 12 बजे के समय वह समारोह में शामिल होकर वापस अपने गांव आ गया और भीषण गर्मी होनें के कारण नीचे मैंन गेट में ताला लगाकर वह अपने परिवार के साथ मकान की छत पर सो गया। इसी बीच रात्रि में किसी समय चोरों के एक गिरोह ने उसके मकान पर धावा बोल दिया और दीवार फांदकर अंदर घुस आए। चोर अलमारी से साठ हजार नगदी व सोने-चांदी के आभूषणों सहित घर का आदि सामान चुराकर मौके से फरार हो गए। सुबह गृहस्वामी व उसकी पत्नी काजल गंगवार ने जब छत से नीचे उतरकर देखा तो मकान के भीतर सारा सामान अस्त-व्यस्त हालत में पड़ा हुआ था। भंवरका पुलिस चौकी प्रभारी हरेंद्र सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और परिवार से पूछताछ कर चोरी की छानबीन करने। पीड़ित ने बताया कि चोर अलमारी से सोने का नेकलेस, हार, गले की कंठी, मंगलसूत्र, दो अंगूठी, टीका, एक किलोग्राम चांदी के आभूषण तथा साठ हजार रुपये की नगदी सहित करीब 5 लाख से भी ज्यादा का माल साफ़ कर ले गए हैं। बताया कि इस मामले में पुलिस को तहरीर दे दी गई है। वहीं, पत्नी काजल गंगवार का रो-रोकर बुरा हाल है। उसका कहना है कि अगर हम बीती रात शादी से वापस घर नहीं आते तो मेरा जेवर चोरी होनें से बच सकता था। वहीं, इस पर चौकी प्रभारी ने अपना पुलिसिया बयान देते हुए घटना को संदिग्ध बताया है। फिलहाल उनके पास अभी तहरीर नही आई है तहरीर आने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। उधर, पीड़ित परिवार द्वारा तहरीर दिए जाने की बात कही गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें