ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरसीज बालू को लेकर दढ़ियाल में फायरिंग, चार घायल

सीज बालू को लेकर दढ़ियाल में फायरिंग, चार घायल

रामपुर धम्मन में हुई देर शाम फायरिंग में गोली लगने से बीडीसी सदस्य सहित चार लोग घायल हो गए। गोली चलने की सूचना पाकर पुलिस गांव पहुंच गई। फायरिंग अवैध खनन में सीज बालू को लेकर हुई थी। घायलों को...

सीज बालू को लेकर दढ़ियाल में फायरिंग, चार घायल
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरFri, 05 Jan 2018 12:21 AM
ऐप पर पढ़ें

रामपुर धम्मन में हुई देर शाम फायरिंग में गोली लगने से बीडीसी सदस्य सहित चार लोग घायल हो गए। गोली चलने की सूचना पाकर पुलिस गांव पहुंच गई। फायरिंग अवैध खनन में सीज बालू को लेकर हुई थी। घायलों को आनन-फानन में टांडा के सीएचसी भेज दिया गया।घटना गुरुवार की शाम लगभग छह बजे की है।

बताया जाता है कि ग्राम प्रधान ने बुग्गी चालकों से अवैध खनन में सीज बालू को अपने घेर मे डालने को कहा तो बुग्गी गाड़ी चालकों ने मना कर दिया। इस बात को लेकर प्रधान और बुग्गी गाड़ी चालकों नोंकझोंक हो गई। इसकी शिकायत बुग्गी गाड़ी चालकों ने बीडीसी सदस्य फरजंद से की। ग्राम प्रधान ओर बीडीसी सदस्य में कहासुनी हो गई। आरोप है कि प्रधान नूर हसन उसके भाई ओर भतीजों ने बीडीसी सदस्य के घर पर ईंट पत्थरों की बरसात कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसके बाद प्रधान ने अपने पुत्र फैरिश्तेदारों को बुला लिया ओर उसके घर पहुंचकर गोली चला दी।

क्षेत्र पंचायत सदस्य फरजंद अली , भाई एहसान पुत्रगण जाफर भतीजा रफीक उर्फ सूखा पुत्र सत्तार एवं भांजा शरीफुल जुल हसन निवासी रामपुर धम्मन गोली लगने से घायल हो गये। गोली चलने की सूचना पाकर चौकी प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये। घायलों को टांडा सीएचसी भेजा गया दिया गया। गोली चलने की सूचना पाकर टांडा कोतवाल पुलिस फोर्स के साथ गांव में डेरा डाल दिया। हालांकि क्षेत्र पंचायत सदस्य का भाई भी बुग्गी चालक बताया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नही हो सकी थी। गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

रामपुर धम्मन गांव का प्रधान अवैध खनन के सीज किये ढेरों को उठवाकर बुग्गीगाड़ी चालकों से अपने घेर में डलवाना चाहता था । बुग्गी गाड़ी चालकों ने मना कर दिया। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया ओर प्रधान ने अपनी बंदूक लाकर गोली चला दी। गोली लगने से दो लोग घायल हो गये जबकि दो लोगों के चोटे आई है।

विनोद कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी दढ़ियाल।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें