ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुररामपुर में रेडीमेड कपड़े की दुकान में लगी आग

रामपुर में रेडीमेड कपड़े की दुकान में लगी आग

रामपुर शहर कोतवाली क्षेत्र में रात को रेडीमेड कपड़े की दुकान में आग लग गई। आग की जानकारी होते ही आधी रात को हंगामा और अफरा-तफरी मच गई। रात को ही सैकड़ो लोग मौके पर जमा हो गए। फायर बिग्रेड ने पहुंचकर आग...

रामपुर शहर कोतवाली क्षेत्र में रात को रेडीमेड कपड़े की दुकान में आग लग गई। आग की जानकारी होते ही आधी रात को हंगामा और अफरा-तफरी मच गई। रात को ही सैकड़ो लोग मौके पर जमा हो गए। फायर बिग्रेड ने पहुंचकर आग...
1/ 2रामपुर शहर कोतवाली क्षेत्र में रात को रेडीमेड कपड़े की दुकान में आग लग गई। आग की जानकारी होते ही आधी रात को हंगामा और अफरा-तफरी मच गई। रात को ही सैकड़ो लोग मौके पर जमा हो गए। फायर बिग्रेड ने पहुंचकर आग...
रामपुर शहर कोतवाली क्षेत्र में रात को रेडीमेड कपड़े की दुकान में आग लग गई। आग की जानकारी होते ही आधी रात को हंगामा और अफरा-तफरी मच गई। रात को ही सैकड़ो लोग मौके पर जमा हो गए। फायर बिग्रेड ने पहुंचकर आग...
2/ 2रामपुर शहर कोतवाली क्षेत्र में रात को रेडीमेड कपड़े की दुकान में आग लग गई। आग की जानकारी होते ही आधी रात को हंगामा और अफरा-तफरी मच गई। रात को ही सैकड़ो लोग मौके पर जमा हो गए। फायर बिग्रेड ने पहुंचकर आग...
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरSat, 23 Nov 2019 12:16 PM
ऐप पर पढ़ें

रामपुर शहर कोतवाली क्षेत्र में रात को रेडीमेड कपड़े की दुकान में आग लग गई। आग की जानकारी होते ही आधी रात को हंगामा और अफरा-तफरी मच गई। रात को ही सैकड़ो लोग मौके पर जमा हो गए। फायर बिग्रेड ने पहुंचकर आग पर बमुश्किल काबू पाया। आग से भारी नुकसान होने का अनुमान है।

शहर के बाजार नसरुल्ला खां काजी की गली में जावेद अली खां पुत्र आबिद अली खां की रेडीमेड कपड़े की दुकान है। दुकान में काफी का माल भरा था। शुक्रवार को हर रोज की तरह वह दुकान बंद कर घर चले गए, लेकिन किसी समय शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। बिजली के तारों से उठी चिंगारी ने कपड़े को अपनी चपेट में ले लिया और आग सुलग गई। दुकान से जब लपटें उठीं तो किसी की नजर पड़ गई। इसके बाद शोर मचाया गया। रात में ही हंगामा और अफरा-तफरी का माहौल बन गयाा। आसपास के सैकड़ो लोग मौके पर जमा हो गए। दुकान स्वामी को घटना की जानकारी दी गई, जिस पर वह भी आ गया। आग पर काबू पाने की कवायद शुरू की गई, लेकिन दुकान के पास तक कोई नहीं जा सका। दुकान बंद थी और शटर में ताले लगे थे।

इस पर फायर बिगेड को सूचना दी गई। फायर आफीसर रिजवान खां दमकल के साथ मौके पर पहुंचे। दुकान के ताले काटे गए और शटर को तोड़ा गया, जिसके बाद अंदर पानी डाला गया। ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें