Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsFierce Dogs Attack Farmer s Sheep 5 Killed in Late Night Incident

मसवासी में खूंखार कुत्तों ने भेड़ों के बाड़े में बोला हमला, पांच भेड़ों की मौत

Rampur News - बाड़े में घुसे खूंखार कुत्तों ने किसान तेजपाल सिंह की भेड़ों पर हमला कर दिया। इस हमले में 5 भेड़ें मारी गईं और कई गंभीर रूप से घायल हुईं। तेजपाल के लिए यह घटना काफी दुखद और आर्थिक नुकसान का कारण बनी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 17 Feb 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
मसवासी में खूंखार कुत्तों ने भेड़ों के बाड़े में बोला हमला, पांच भेड़ों की मौत

बाड़े में गेट के नीचे से घुसे खूंखार कुत्तों ने देर रात किसान की भेड़ों पर हमला बोल दिया। कुत्तों ने हमला कर पांच भेड़ों को मौत के घाट उतार दिया जबकि कई भेंड़े गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। जिनका उपचार कराया जा रहा है। नगर के मोहल्ला भूबरा निवासी किसान तेजपाल सिंह पुत्र चतरसिंह भेड़ों के पालन-पोषण का कार्य करता है। पूर्व में भेड़ें चराने गए तेजपाल के पिता की कोसी नदी में डूबकर मौत हो गई थी। जिसके बाद तेजपाल ही भेड़ों को की देखभाल करता है। घर से कुछ दूरी पर तेजपाल का घेर बना हुआ है। जहां पर भेड़ों का बाड़ा बना है। शनिवार की देर रात खूंखार कुत्तों का एक झुंड गेट के नीचे से बाड़े में घुस गया और भेड़ों पर हमला बोल दिया। खूंखार कुत्तों ने किसान की पांच भेड़ों को काटकर मौत के घाट उतार दिया और कई भेड़ों को गंभीर रुप से घायल कर दिया। सुबह भेड़ों के बाड़े के नजदीक रहने वाले लोगों ने बाड़े से खून बहता देखा तब मामले की जानकारी तेजपाल को दी। तेजपाल भेड़ों के बाड़े में पहुंचा तब वहां का नज़ारा देख उसके होश उड़ गए। तेजपाल ने अपनी भाभी रुकमन के साथ मिलकर मरीं हुईं भेड़ों को बाड़े से बाहर निकाला। भेड़ों की मौत से तेजपाल को भारी नुकसान हुआ है। तेजपाल की भाभी रुकमन ने बताया कि मृत भेड़ों को दबा दिया है जबकि घायल भेड़ों का उपचार कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें