ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुररामपुर में कृषि कानून के खिलाफ ज्ञापन देंगे किसान

रामपुर में कृषि कानून के खिलाफ ज्ञापन देंगे किसान

रामपुर में कृषि कानून के खिलाफ होने वाला चक्काजाम किसानों ने स्थगित कर दिया है। अब सिर्फ किसान संगठन ज्ञापन ही देंगे। इस संबंध में किसान संगठनों और...

रामपुर में कृषि कानून के खिलाफ ज्ञापन देंगे किसान
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरSat, 06 Feb 2021 12:40 PM
ऐप पर पढ़ें

रामपुर में कृषि कानून के खिलाफ होने वाला चक्काजाम किसानों ने स्थगित कर दिया है। अब सिर्फ किसान संगठन ज्ञापन ही देंगे। इस संबंध में किसान संगठनों और अफसरों की वार्ता हो गई है।

कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली में किसानों का आंदोलन चल रहा है। इसी के तहत किसान संगठनों ने छह फरवरी को चक्काजाम का ऐलान किया था। इसकी तैयारी भी की जा रही थी, लेकिन इस कार्यक्रम में भी हिंसा का डर बना था। जिस तरह दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर हिंसा हुई थी, उसी तरह चक्काजाम को लेकर भी अंदेशा था। इसलिए किसान संगठनों ने ही चक्काजाम के कार्यक्रम को बदल दिया है। अब सिर्फ किसान शांतिपूर्वक ज्ञापन देंगे। इस संबंध में किसान संगठनों की अफसरों से भी वार्ता हो चुकी है। जिले में कई स्थानों पर कार्यक्रम किया जाएगा। हालांकि पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। किसानों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें