Farmers Union Warns of Protests Over Unresolved Issues with Officials किसानों की मागों पर एसडीएम ने नहीं लिया संज्ञान, आंदोलन की चेतावनी, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsFarmers Union Warns of Protests Over Unresolved Issues with Officials

किसानों की मागों पर एसडीएम ने नहीं लिया संज्ञान, आंदोलन की चेतावनी

Rampur News - भाकियू ने एसडीएम से की गई मांगों का कोई हल न निकलने पर पंचायत कर आंदोलन की चेतावनी दी है। जिला प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व में ज्ञापन सौंपने के बावजूद समस्याओं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। यदि सोमवार तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 27 Dec 2024 01:52 AM
share Share
Follow Us on
किसानों की मागों पर एसडीएम ने नहीं लिया संज्ञान, आंदोलन की चेतावनी

पूर्व में ज्ञापन के माध्यम से एसडीएम से की गई मांगों में एक भी पूरी न होने पर भाकियू ने पंचायत कर आंदोलन की चेतावनी दे डाली। साथ ही समस्याओं में लापरवाही दिखाने वाले अधिकारियों के विरुद्ध जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की। गुरुवार दोपहर भाकियू टिकैत के जिला प्रवक्ता मंजीत सिंह अटवाल के नेतृत्व में क्षेत्र के गांव बौसेना में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे। बैठक को संबोधित कर जिला प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि पूर्व में एसडीएम बिलासपुर को समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन, दो सप्ताह का समय गुजर जाने के बाद भी उन समस्याओं पर संज्ञान नहीं लिया गया। इसलिए शुक्रवार को पुनः एसडीएम से वार्ता की जाएगी और उन्हें समस्याओं से अवगत करवाया जाएगा। सोमवार तक अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो फिर आंदोलन की ओर रुख किया जाएगा। लखविंदर सिंह सुखविंदर सिंह चीमा, कमरूदिन अली, बलवीर सिंह, जोध सिंह, कुलदीप सिंह, गुरमीत सिंह, गुरप्रीत अटवाल, गुरदीप सिंह, हरजिंदर सिंह, रउफ अली सहित आदि लोग रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।