Farmers Union Protests for Electricity Line Replacement and Fertilizer Supply जर्जर विद्युत तारों को बदलवाने की मांग, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsFarmers Union Protests for Electricity Line Replacement and Fertilizer Supply

जर्जर विद्युत तारों को बदलवाने की मांग

Rampur News - तराई किसान यूनियन ने शुक्रवार को तहसील में प्रदर्शन करते हुए जर्जर विद्युत लाइनों को बदलवाने और रबी की फसल के लिए खाद की व्यवस्था की मांग की। उन्होंने एसडीएम को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा, जिसमें जर्जर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 20 Sep 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
जर्जर विद्युत तारों को बदलवाने की मांग

तराई किसान यूनियन ने जर्जर विद्युत लाइनों को बदलवाने आदि समस्याओं को लेकर शुक्रवार को तहसील में प्रदर्शन किया। बाद में एसडीएम को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की। कार्यकर्ता संगठन के राष्ट्रीयध्यक्ष तेजेंद्र सिंह विर्क तथा मंडल उपाध्यक्ष नदीम यार खां के नेतृत्व में तहसील भवन पहुंच गए। यहां उन्होंने विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। बाद में एक शिष्ट मंडल ने एसडीएम अरुण कुमार को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का निदान कराने की मांग की। ज्ञापन में कहा कि कहा कि आगामी रबी की फसल को देखते हुए किसानों को खाद की आवश्यकता पूर्ति की उचित व्यवस्था की जाएं।

गांव सिसौना में जर्जर मार्गों की मरम्मत कराने, आढ़तियों द्वारा किसानों को भुगतान करते समय डेढ़ प्रतिशत की कटौती की जाती है। जिसे बंद कराने आदि की मांगे शामिल हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अधिकारियों से समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाएं जाने की मांग की। इस मौके पर अनस खां, पंकज यादव, साहब सिंह कोटिया, नजीब खां, सद्दाम पाशा, यादवेंद्र सिंह, सर्वजीत सिंह, सरजीत सिंह चीमा, साहब सिंह, रंजीत सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।