Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsFarmers Rush for DAP Amid Urea Crisis in Kharif Season

यूरिया के बाद अब डीएपी की चिंता बढ़ी

Rampur News - खरीफ के सीजन में यूरिया संकट के बाद, किसान अब डीएपी की खरीदारी में जुट गए हैं। सहकारी समितियों और प्राइवेट दुकानों पर किसानों की भारी भीड़ है, जो डीएपी की एक बोरी पाने के लिए परेशान हैं। कृषि अधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 12 Oct 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
यूरिया के बाद अब डीएपी की चिंता बढ़ी

खरीफ के सीजन में यूरिया के संकट के बाद अब किसान डीएपी की खरीदारी में जुट गए हैं। सहकारी समितियों से लेकर इफको केंद्र और प्राइवेट दुकानों तक जहां भी डीएपी का स्टाक उपलब्ध है, किसान उसे खरीदने के लिए पहुंच रहे और लाइन में लगे नजर आ रहे हैं। खरीफ के सीजन में किसान यूरिया पाने को बेताब दिखे थे। हालांकि, कृषि व सहकारिता विभाग की ओर से उर्वरक की उपलब्धता को समय रहते सुनिश्चित कर लिया गया था और समितियों व निजी दुकानों पर किसानों को समय से खाद उपलब्ध कराई गई थी। अब रबी के सीजन में किसान पहले से ही उर्वरक की तलाश में जुट गए हैं।

इसीलिए सहकारी समितियों और निजी दुकानों पर डीएपी के लिए किसान भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। बी पैक्स की समितियां अजीतपुर, ककरौआ, पनवड़िया और धमोरा आदि में किसानों की भीड़ लगी रही। किसान डीएपी की एक बोरी पाने के लिए काफी परेशान दिखाई दिए। किसानों का मानना है कि अगर वे समय से पहले डीएपी नहीं खरीदते हैं तो समय पर इसकी उपलब्धता पर संदेह है। इसीलिए सुबह से लेकर शाम तक डीएपी पाने के लिए किसान सहकारी समितियों के चक्कर काट रहे हैं। डीएपी के लिए किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं। किसानों की मांग को देखते हुए स्टाक पर्याप्त मात्रा में है। दो रैक की डिमांड और भेज दी गई है। 15 अक्तूबर तक रैक प्राप्त हो जाएगी। -कुलदीप सिंह राणा, जिला कृषि अधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।