ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरबैलगाड़ी लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे किसान, जमकर नारेबाजी

बैलगाड़ी लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे किसान, जमकर नारेबाजी

केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। सरकार के झूठ पर गुस्साए किसान बैलगाड़ियों समेत कलेक्ट्रेट पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान यूनियन ने केंद्र सरकार...

केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। सरकार के झूठ पर गुस्साए किसान बैलगाड़ियों समेत कलेक्ट्रेट पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान यूनियन ने केंद्र सरकार...
1/ 2केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। सरकार के झूठ पर गुस्साए किसान बैलगाड़ियों समेत कलेक्ट्रेट पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान यूनियन ने केंद्र सरकार...
केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। सरकार के झूठ पर गुस्साए किसान बैलगाड़ियों समेत कलेक्ट्रेट पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान यूनियन ने केंद्र सरकार...
2/ 2केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। सरकार के झूठ पर गुस्साए किसान बैलगाड़ियों समेत कलेक्ट्रेट पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान यूनियन ने केंद्र सरकार...
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरMon, 09 Jul 2018 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। सरकार के झूठ पर गुस्साए किसान बैलगाड़ियों समेत कलेक्ट्रेट पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान यूनियन ने केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने और किसानों से किए गए वायदे पूरे नहीं होने के विरोध में प्रदेशभर में प्रदर्शन किया है।

सिविल लाइंस स्थित भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय पर सोमवार को किसान कारों, ट्रेक्टर ट्रालियों और बैलगाड़ियों समेत एकत्र हुए। जिलाध्यक्ष ने कार और ट्रेक्टर ट्राइलियों को जुलूस में शामिल करने से मना कर दिया। इसके बाद केंद्र सरकार के प्रति गुस्साए किसान नारेबाजी करते हुए बैलगाड़ियों पर सवार होकर हाईवे, आंबेडकर पार्क, मौलाना मोहम्मद अली जौहर रोड होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। बैलगाड़ियों पर सवार किसान नारे लगा रहे थे जब तक दुखी किसान रहेगा-धरती पर तूफान रहेगा। देश की जनता के सामने सच आ गया है कहा कि वर्ष 2019 के चुनाव में किसान इस सरकार को अपनी ताकत का एहसास करा देंगे।

कलेक्ट्रेट गेट पर बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, एक्सईएन कैनाल, गन्ना अधिकारी पहुंच गए किसानों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन करने वालों में खुशीराम यादव, दरयाब सिंह, मुजीब कमाल, आदेश शांख्यधार, इरफान अली, नरजीत सिंह, चौधरी अजीत सिंह, चौधरी बलवीर सिंह, अमृत पाल, राशिद चौधरी, जाकिर अली, पूरन सिंह चौहान, मोहम्मद तालिब, छिद्दा नेता, चौधरी रामपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, होरी लाल, नल सिंह यादव और ओम सिंह समेत काफी संख्या में किसान शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें