ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरकिसानों को पता नहीं क्रय केंद्र कहां, फिर भी हो गई खरीद

किसानों को पता नहीं क्रय केंद्र कहां, फिर भी हो गई खरीद

गेहूं खरीद में धांधली के काफी आरोप सामने आ रहे हैं। भाकियू ने आरोप लगाया है कि कई क्रय केंद्रों के बारे में वहां के किसानों को जानकारी तक नहीं है और वहां काफी खरीद कर ली गई...

किसानों को पता नहीं क्रय केंद्र कहां, फिर भी हो गई खरीद
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरTue, 09 Jun 2020 11:04 PM
ऐप पर पढ़ें

गेहूं खरीद में धांधली के काफी आरोप सामने आ रहे हैं। भाकियू ने आरोप लगाया है कि कई क्रय केंद्रों के बारे में वहां के किसानों को जानकारी तक नहीं है और वहां काफी खरीद कर ली गई है। धांधली के मुद्दे को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने शाहबाद मंडी पर प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन भेजा है। जिसमें उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। मंगलवार को भाकियू अराजनैतिक से जुड़े किसान प्रदेश प्रमुख सचिव दरियाव सिंह यादव के नेतृत्व में मंडी परिसर में इकट्ठा हुए और गंभीर आराेपों के साथ प्रदर्शन किया। प्रदेश सचिव ने आरोप लगाया कि गेहूं खरीद में जमकर धांधली हो रही है। कई सफेदपोश भी इसमें संलिप्त हैं। उन्होंने कहा कि धुरियाई गांव को ही लिया जाए तो वहां काफी खरीद की गई है। जबकि धुरियाई व आसपास गांवों के किसानों को यह तक नहीं पता कि केंद्र कहां है। यह तो बानगीभर है, इस तरह की धांधली लगभग पूरे क्षेत्र में हुई है। उन्होंने मांग उठाई कि जिन किसानों के नाम से खरीद की गई है कि उनकी जमीन और खरीद की तुलनात्मक जांच कराई जाए। साथ ही मंडी में जितनी योजनाएं सरकार के लिए आती हैं, उनमें धांधली होती है। आढ़तें अवैध खुली हैं, उनकी जांच कराकर बंद कराई जाए। प्रदर्शन के बाद उन्होंने मंडी सहायक को डीएम नामित ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर बुंदू अहमद फौजी, अखलाक हुसैन, रामस्वरूप, रंजीत यादव, वीर सिंह, श्रीराम, राजवीर, राहत खां, खुशीराम, रामदास मौर्य आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें