प्रधान के गायब होने से परिजन रहे परेशान
रामपुर के मिलकखानम में माठखेड़ा के ग्राम प्रधान बिना घर से कुछ बताये चले गए। कुछ देर बाद ही उनका मोबाइल भी बंद हो गया। जिससे परिजन घबरा गए और रातभर...

रामपुर के मिलकखानम में माठखेड़ा के ग्राम प्रधान बिना घर से कुछ बताये चले गए। कुछ देर बाद ही उनका मोबाइल भी बंद हो गया। जिससे परिजन घबरा गए और रातभर ग्राम प्रधान को तलाशने लगे रहे। जब कोई सुराग नहीं लगा तो पुलिस को सूचना दी।
तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत माठखेड़ा के ग्राम प्रधान मलकीत सिंह हैं। मंगलवार की सुबह वह परिवार को कुछ बताये बिना ही घर से चले गए। बताते हैं कि थोड़ी देर बाद ही उनका मोबाइल भी बंद हो गया। जिससे परिचित परेशान हो उठे और प्रधान से लगातार संपर्क बनाने के प्रयास में लगे रहे। बाद में परिजनों ने उन्हें उत्तराखंड के रुद्रपुर,गदरपुर काशीपुर आदि शहरों में भी तलाश किया। लेकिन ग्राम प्रधान का कोई सुराग नहीं लग सका। बुधवार की सुबह मलकीत सिंह के परिजन थाने पहुंचे और प्रधान के अचानक गायब हो जाने से पुलिस को अवगत कराया। लेकिन पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज करने से पहले ही अचानक प्रधान से संपर्क हो गया और उनकी लोकेशन उत्तराखंड में बाजपुर में मिली। जिस पर परिजनों ने राहत की सांस ली।
