समोदिया में मुख्य मार्ग पर जल भराव और कीचड़ से लोग परेशान
Rampur News - विकास के दावों के बीच, बारिश के कारण सैकड़ों परिवार जलभराव और कीचड़ की समस्या से जूझ रहे हैं। मुख्य रास्ते पर जलभराव से आवागमन में कठिनाई हो रही है और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों की कई...

विकास के दावों के बीच सैकड़ों परिवार जलभराव और कीचड़ की समस्या से परेशान है, बारिश के चलते मुख्य रास्ते पर जलभराव और कीचड़ हो जाने से आवागमन में दिक्कत हो रही है। इसके साथ ही बीमारी फैलने का डर भी सता रहा है। इसको लेकर कई बार ग्रामीण शिकायत कर चुके है। लेकिन, संबंधित विभागों की लापरवाही और अनदेखी के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। स्वार ब्लॉक क्षेत्र के गांव समोदिया के मुख्य रास्ते पर जलभराव के साथ ही कीचड़ होने से कि सडक़ पर पैदल चलना भी बड़ी चुनौती बनी हुई है। क्योंकि दिन की सुबह होते ही आवागमन करने के दौरान महिला और बच्चों समेत कई ग्रामीण जलभराव में गिरने से घायल तक हो चुके हैं। स्कूली बच्चों को भी प्रतिदिन इसी रास्ते से होकर आना जाना पड़ता है। लेकिन, ब्लॉक के साथ ही तहसील प्रशासन भी कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। जिसके कारण आमजन व स्कूली छात्र छात्राओं को आवागमन में भारी दिक्कत हो रही है। वहीं, ग्राम प्रधान आरिफ अली का कहना है कि इस समस्या का समाधान कराने के लिए आबादी के पानी की निकासी को लेकर बहुत जल्द उचित व्यवस्था कराई जाएगी और रास्ते का भी निर्माण कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।