Families Struggle with Waterlogging and Mud Issues Amid Development Claims समोदिया में मुख्य मार्ग पर जल भराव और कीचड़ से लोग परेशान, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsFamilies Struggle with Waterlogging and Mud Issues Amid Development Claims

समोदिया में मुख्य मार्ग पर जल भराव और कीचड़ से लोग परेशान

Rampur News - विकास के दावों के बीच, बारिश के कारण सैकड़ों परिवार जलभराव और कीचड़ की समस्या से जूझ रहे हैं। मुख्य रास्ते पर जलभराव से आवागमन में कठिनाई हो रही है और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों की कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 29 Dec 2024 11:55 PM
share Share
Follow Us on
समोदिया में मुख्य मार्ग पर जल भराव और कीचड़ से लोग परेशान

विकास के दावों के बीच सैकड़ों परिवार जलभराव और कीचड़ की समस्या से परेशान है, बारिश के चलते मुख्य रास्ते पर जलभराव और कीचड़ हो जाने से आवागमन में दिक्कत हो रही है। इसके साथ ही बीमारी फैलने का डर भी सता रहा है। इसको लेकर कई बार ग्रामीण शिकायत कर चुके है। लेकिन, संबंधित विभागों की लापरवाही और अनदेखी के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। स्वार ब्लॉक क्षेत्र के गांव समोदिया के मुख्य रास्ते पर जलभराव के साथ ही कीचड़ होने से कि सडक़ पर पैदल चलना भी बड़ी चुनौती बनी हुई है। क्योंकि दिन की सुबह होते ही आवागमन करने के दौरान महिला और बच्चों समेत कई ग्रामीण जलभराव में गिरने से घायल तक हो चुके हैं। स्कूली बच्चों को भी प्रतिदिन इसी रास्ते से होकर आना जाना पड़ता है। लेकिन, ब्लॉक के साथ ही तहसील प्रशासन भी कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। जिसके कारण आमजन व स्कूली छात्र छात्राओं को आवागमन में भारी दिक्कत हो रही है। वहीं, ग्राम प्रधान आरिफ अली का कहना है कि इस समस्या का समाधान कराने के लिए आबादी के पानी की निकासी को लेकर बहुत जल्द उचित व्यवस्था कराई जाएगी और रास्ते का भी निर्माण कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।