Emergency Ambulance Services Enhanced in Accident-Prone Areas for Timely Treatment दो माह के लिए 19 ब्लैक स्पॉट सहित 24 स्थानों पर एंबुलेंस को किया गया है तैनात, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsEmergency Ambulance Services Enhanced in Accident-Prone Areas for Timely Treatment

दो माह के लिए 19 ब्लैक स्पॉट सहित 24 स्थानों पर एंबुलेंस को किया गया है तैनात

Rampur News - घायलों को समय पर उपचार मुहैया कराने के लिए रामपुर जिले में 24 दुर्घटना बहुल स्थान चिन्हित किए गए हैं। इन स्थानों पर 108 एंबुलेंस तैनात रहेंगी। सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 29 Dec 2024 11:28 PM
share Share
Follow Us on
दो माह के लिए 19 ब्लैक स्पॉट सहित 24 स्थानों पर एंबुलेंस को किया गया है तैनात

घायलों को समय पर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने और समय से घायलों को उपचार मुहैया कराने के लिए अस्पताल पहुंचाया जा सके। इसके लिए जिले में 24 दुर्घटना बहुल स्थान चिन्हित हुए हैं। जहां, एंबुलेंस सेवा उपलब्ध रहेगी। इसमें सभी ब्लैक स्पॉट को भी शामिल किया गया है। साथ ही आंबेडकर पार्क और शहजादनगर बाइपास दो नए पाइंट बनाए गए है। दुर्घटना के दौरान घायलों को जल्द उपचार मिल सके इसके लिए घायलों का समय से अस्पताल पहुंचना बहुत जरुरी है। इसलिए शासन के निर्देश के बाद जिले में ऐसे स्थानों को चिहिन्त किया गया। जिसके आसपास के क्षेत्र में दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा रहती है। ऐसे में अगर दुर्घटना होती है ,तो कॉल जाने पर जल्द एंबुलेंस से घायलो को प्राथमिक उपचार के लिए साथ ही समय रहते अस्पताल ले जाया जा सके। इसके लिए 108 एंबुलेंस सेवा प्रबंधक की ओर से जिले में 24 ऐसे स्थान चिहिन्त किए गए है। जहां पर 108 एंबुलेंस तैनात रहेंगी। जिले में मौजूदा समय में 108 एंबुलेंस की संख्या 24 है।

इन स्थानों पर मौजूद रहेंगी एंबुलेंस

रामपुर। धमोरा बाई पास, शहजादनगर जीरो पॉइंट, मिलक रोराकला पुल के नीचे, महिला थाना, पटवाई पेट्रोलपंप के पास, आगापुर कट, बिलासपुर नवीन मंडी के पास, मिलकखानम थाने के पास,सिलई बड़ा गांव चौराहा, खेमपुर चौराहा, स्वार पेट्रोलपंप के पास, टांडा में कुलभूषण इंटर कॉलेज के पास, सैफनी चौराहा, सैदनगर पुलिस चौकी के पास, बाजपुर-पट्टी चौराहा ,रामपुर जीरो पॉइंट, केमरी थाने के पास आदि।

दो माह के लिए हुई तैनात

रामपुर। सर्दी का मौसम शुरू हो गया है। सर्दी में कोहरा अधिक होने के कारण हादसों की संख्या भी बढ़ जाती है। दो माह सर्दी में कोहरा अधिक रहता है। जिसमें जनवरी और फरवरी शामिल है। इसलिए इन दो माह में 108 एंबुलेंस के वाहनों को ब्लैक स्पॉट पर तैनात किया गया है।

ब्लैक स्पॉट की यह है पहचान

रामपुर। जिन स्थानों पर हादसों से संबंधित सांकेतिक बोर्ड, रिफलेक्टर, सेबरन बोर्ड, रंबल स्ट्रिक, टेबल टॉप आदि लगे हों तो समझ जाएं कि वह स्थान ब्लैक स्पॉट है। ऐसे में ब्लैक स्पॉट वाले स्थानों पर सावधानी पूर्वक चलें

साल हादसे मृतक घायल

2019 420 225 297

2020 341 245 238

2021 340 200 270

2022 330 195 350

2023 280 212 242

2024 390 240 330

- सड़क हादसों में घायलों को समय से उपचार मिल सके। इसके लिए ब्लैक स्पॉट पर एंबुलेंस को तैनात किया गया है। साथ ही दो नए स्थान आंबेडकर पार्क और शहजादनगर बाईपास पर भी एंबुलेंस के वाहन को तैनात किया गया है।

- विजय साहू,जिला प्रभारी 108

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।