रिश्तेदारी में आए अधेड़ ने की आत्महत्या की कोशिश
रिश्तेदारी में आए अधेड़ ने आत्महत्या की कोशिश की। उसने धारदार चीज से अपना गला काट दिया। लहूलुहान हालत में रिश्तेदार उसे लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां से रामपुर रेफर कर दिया गया। उसके इस कदम के पीछे का...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामपुरThu, 23 Jul 2020 10:33 PM
ऐप पर पढ़ें
रिश्तेदारी में आए अधेड़ ने आत्महत्या की कोशिश की। उसने धारदार चीज से अपना गला काट दिया। लहूलुहान हालत में रिश्तेदार उसे लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां से रामपुर रेफर कर दिया गया। उसके इस कदम के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
बरेली जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव मनकरा निवासी पचास वर्षीय रामकैलाश शाहबाद तहसील क्षेत्र के गांव उदयपुर में रिश्तेदारी में आए थे। गुरुवार सुबह उन्हें शाहबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया। रिश्तेदार ने बताया कि उन्हें नहीं मालूम कि किस वजह से रामकैलाश ने यह कदम उठा लिया। उन्होंने खून में लथपथ हालत में पड़ा देखा तो कोहराम मच गया और आनन-फानन उठाकर सीएचसी ले आए।
