Doctor Arrested for Negligence Leading to Newborn Death During Delivery प्रसव के दौरान हुई नवजात की मौत के मामले में एक गिरफ्तार, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsDoctor Arrested for Negligence Leading to Newborn Death During Delivery

प्रसव के दौरान हुई नवजात की मौत के मामले में एक गिरफ्तार

Rampur News - प्रसव के दौरान डॉक्टर की लापरवाही से नवजात की मौत के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। फरार डॉक्टर उरमान अली को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि डिलीवरी के समय लापरवाही के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 21 Sep 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
प्रसव के दौरान हुई नवजात की मौत के मामले में एक गिरफ्तार

प्रसव के दौरान डॉक्टर की लापरवाही के चलते हुए नवजात की मौत के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। मुकदमे में फरार चल रहे एक डॉक्टर को शनिवार को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। क्षेत्र के ग्राम पेगुपुरा निवासी इकबाल ने बीते 15 अगस्त को कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि ग्राम स्थित प्राइम हेल्थ केयर क्लीनिक में मौजूद डॉ0 उरमान अली निवासी ग्राम चण्डका थाना पटवाई,डॉ0 मुबस्सरीन तुर्की, नाजिश तुर्की निवासीगण पुराने पैट्रोल पम्प के पास थाना पटवाई व दो अन्य बहने नाम पता अज्ञात द्वारा उनकी पत्नी शायमीन की डिलीवरी के समय लापरवाही की।जिससे

उनके नवजात बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई थी।पुलिस को उन्होंने बताया था कि उन्होंने आरोपियों को देख रेख में डिलीवरी के लिए अस्पताल में बीते पांच जून को भर्ती कराया था।जब उन्होंने इसका विरोध किया तो डॉ0 उमरान उनसे आमदा फौजदारी करने लगा।पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांचों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने शनिवार को डॉक्टर उरमान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।