ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरडीएम को जिला पूर्ति कार्यालय में मिलीं खामियां, डीएसओ को चेतावनी

डीएम को जिला पूर्ति कार्यालय में मिलीं खामियां, डीएसओ को चेतावनी

आगापुर राशन की दुकान का नाम सूची में न पाए जाने पर जिलाधिकारी भड़क गए। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को हड़काया और चेतावनी जारी कर दी। कार्य में सुधार की हिदायत दी गई है। जनपद में राशन वितरण का बुरा...

डीएम को जिला पूर्ति कार्यालय में मिलीं खामियां, डीएसओ को चेतावनी
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरWed, 12 Jul 2017 01:00 AM
ऐप पर पढ़ें

आगापुर राशन की दुकान का नाम सूची में न पाए जाने पर जिलाधिकारी भड़क गए। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को हड़काया और चेतावनी जारी कर दी। कार्य में सुधार की हिदायत दी गई है। जनपद में राशन वितरण का बुरा हाल है। राशन की दुकानों की जांच निलंबन और अटैचमेंट का खेल चल रहा है। दुकान निरस्त करने के बाद दूसरे गांव में अटैच कर दी जाती है। आगापुर में भी ऐसा ही किया गया है। डीएम दुकानों के निलंबन, निरसत और अटैचमेंट की सूची मांगी, जिसमें आगापुर की निरस्त और अटैच की जा चुकी दुकान का नाम नहीं था, जिस पर डीएम भड़क गए। इस पर उन्होंने डीएसओ रीना कुमारी को लाइन पर ले लिया और जवाब मांगा। सूची से नाम गायब करने पर शक हुआ कि जान-बूझ कर नाम हटाया गया है। इस पर डीएसओ को चेतावनी जारी की है। साथ ही और भी कमियां पाई गईं, जिनमें सुधार लाने को हिदायत दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें