ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुररामपुर के मॉडल स्कूल में पहुंचे डीएम ने क्लास में बच्चों को पढ़ाया

रामपुर के मॉडल स्कूल में पहुंचे डीएम ने क्लास में बच्चों को पढ़ाया

जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने सोमवार को चमरौवा विकास खंड क्षेत्र के स्कूलों में छापेमारी की,जिससे खलबली मच गई। डीएम ने इस दौरान बच्चों की क्लास भी लगाई। डीएम ने बच्चों से कई सवाल भी पूछे, जिस पर...

रामपुर के मॉडल स्कूल में पहुंचे डीएम ने क्लास में बच्चों को पढ़ाया
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरMon, 13 May 2019 12:55 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने सोमवार को चमरौवा विकास खंड क्षेत्र के स्कूलों में छापेमारी की,जिससे खलबली मच गई। डीएम ने इस दौरान बच्चों की क्लास भी लगाई। डीएम ने बच्चों से कई सवाल भी पूछे, जिस पर कई बच्चे जवाब भी नहीं दे सके।

जिलाधिकारी ने सोमवार को चमरौवा विकास खंड क्षेत्र के पंजाबनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों की उपस्थिति को चेक किया साथ ही यहां बच्चों के बीच पहुंचकर उनसे सवाल जवाब भी किए।

डीएम ने इस दौरान ब्लैक बोर्ड के माध्यम से हिंदी वर्णमाला का भी ज्ञान कराया। डीएम ने इस दौरान बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की साथ ही बच्चों की नियमित उपस्थिति कराने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने मिड डे मील की गुणवत्ता को भी बनाए रखने पर जोर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें