क्रिकेट मैच में डीएम ने जड़ा शतक
Rampur News - बमनपुर स्टेडियम में जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी की टीम के बीच एक मैत्रीपूर्ण किक्रेट मैच हुआ। जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने 101 रन बनाए, लेकिन मुख्य विकास अधिकारी की टीम ने एक विकेट से जीत हासिल...

बमनपुर स्टेडियम में एक मैत्रीपूर्ण किक्रेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी की टीम के बीच मैच हुआ। मैच मुख्य विकास अधिकारी की टीम ने जीता। जबकि,इस मैच में डीएम ने शतक लगाया। मैच का शुभारंभ होने के बाद जिलाधिकारी की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। जिसमें जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने 63 बॉल में 10 चौके और दो छक्के की मदद से 101 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे। इनकी टीम ने बीस ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। दूसरी पारी में खेलने उतरी मुख्य विकास अधिकारी की टीम ने एक वॉल शेष रहते मैच में जीत दर्ज कर ली। इस पारी में सीडीओ नंद किशोर कलाल ने 55 वॉल में 88 रन बनाए। जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।