डीएम ने की सख्ती, सात दिन में जारी करें एनओसी
Rampur News - जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने आर्किटेक्ट, इंजीनियर और रामपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण कार्यों पर रोक लगाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्रों के...

जनपद में बिना मानचित्र स्वीकृत कराये किये जा रहे निर्माण कार्यों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आर्किटेक्ट, इंजीनियर व रामपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आर्किटेक्ट एवं इन्जीनियरों से इस सम्बंध में बातचीत की। आर्किटेक्टों ने विभागीय स्तर से जारी होने वाले अनापत्ति प्रमाण पत्रों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किये जाने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिशासी अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित करते हुए कहा कि अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किये जाने के सम्बंध में जो भी आवेदन प्राप्त होते हैं, उनका सात दिवस के भीतर जांचकर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने सचिव, रामपुर विकास प्राधिकरण व अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कार्यालय में अनापत्ति को लेकर प्राप्त आवेदनों से संबंधित पंजिका तैयार कराई जाए और क्रमबद्ध तरीके से पंजिका में दर्ज करते हुए आवेदन पत्रों के सापेक्ष नियमानुसार अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कराएंगे। इस प्रक्रिया में समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने आर्किटेक्ट एवं इन्जीनियरों को यह भी निर्देश दिये कि भू-उपयोग परिवर्तित नहीं किया जायेगा, जो मानचित्र में स्वीकृत किया गया है, उसी के अनुसार निर्माण कार्यों की नियमानुसार स्वीकृति दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।