आगापुर ने ज्वालानगर को हराकर जीता फाइनल मुकाबला
Rampur News - बमनपुरी स्टेडियम में अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी पर जिला स्तरीय पुरुष ओपन वॉलीबॉल और क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक आकाश सक्सेना ने खेल को बढ़ावा दिया। वॉलीबॉल में...

बमनपुरी स्टेडियम में अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित जिला स्तरीय पुरुष ओपन वॉलीबॉल ओर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रशासन के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया। वहीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 12 टीमों ने प्रतिभाग किया । मुख्य अतिथि नगर विधायक आकाश सक्सेना ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर अच्छे खेल के लिए हौसला बढ़ाया । पहला मैच सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज और राजकीय आश्रम पद्धति इण्टर कॉलेज के बीच खेला गया। जिसमें आश्रम पद्धति ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज को 08/15,15/9 , 15/13 से हराया। दूसरा मैच बाबा दीप सिंह नगर और आगापुर के बीच खेला गया। जिसमें आगापुर ने बाबा दीप सिंह नगर को सीधा सीटों में 11/07,11/04 से हराया। तीसरा मैच ज्वाला नगर और कोयला मझरा के बीच खेला गया। जिसमें ज्वाला नगर ने कोयला को एक तरफा मुकाबले में 11/01, 11/02 से हराया । चौथा मैच पनवाड़िया और ग्रीनवुड स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें ग्रीनवुड स्कूल ने पनवड़िया को 11/05, 11/04 से मात दी। पांचवा मैच पटवाई और बमनपुरी स्टेडियम के बीच खेला गया। जिसमें पटवाई ने बमनपुरी स्टेडियम को सीधे सीटों में 11/08,11/08 से हराया । छठा मैच पटवाई और आगापुर के बीच खेला गया। जिसमें आगापुर ने पटवाई को 11/03,11/07 से जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहला सेमीफाइनल ज्वाला नगर और ग्रीनवुड के बीच खेला गया। जिसमें ज्वाला नगर ने ग्रीनवुड को 15/04,15/10 से हराकर फाइनल में जगह बनाई । दूसरे सेमीफाइनल में आगापुर ने आश्रम पद्धति को सीधे सेटो में 15/04,15/02 हराकर फाइनल में जगह बनाई । फाइनल मुकाबला आगापुर और ज्वालानगर के बीच खेला गया। जिसमें आगापुर ने ज्वालानगर को 25/13,25/17 फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में वरिष्ठ लेखा अधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। मैच रेफरिंग डॉ. अनुप कुमार सिंह, राष्ट्रीय खिलाड़ी गोल्ड मेडलिस्ट और मनोज कुमार व्यायाम अध्यापक कन्या इंटर कॉलेज खारी कुआं रामपुर के द्वारा हुई। जिला क्रीड़ा अधिकारी संतोष कुमार ने सभी अतिथियों,खिलाड़ी और मैच रैफरी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के विभाग संयोजक तुषार शर्मा ,कीड़ा भारती के उपाध्यक्ष मनोज कुमार ,विजय ,खेलो इंडिया के कोच मोहम्मद फहीम आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।