ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरट्रैक्टर का पहिया खेत मे घुसने पर विवाद, रिपोर्ट

ट्रैक्टर का पहिया खेत मे घुसने पर विवाद, रिपोर्ट

रामपुर के मिलक में ट्रैक्टर का पहिया खेत में घुसने पर रंजिशन घर में घुसकर लाठी-डंडों से पीटकर पति पत्नी को घायल कर दिया। घायल अवस्था में दोनों...

ट्रैक्टर का पहिया खेत मे घुसने पर विवाद, रिपोर्ट
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामपुरMon, 13 Dec 2021 06:32 PM
ऐप पर पढ़ें

रामपुर के मिलक में ट्रैक्टर का पहिया खेत में घुसने पर रंजिशन घर में घुसकर लाठी-डंडों से पीटकर पति पत्नी को घायल कर दिया। घायल अवस्था में दोनों कोतवाली पहुंचे और औरतों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर पिता और दो पुत्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के कारींगा गांव निवासी शांति प्रसाद के साथ उसके जिला बरेली स्थित थाना मीरगंज के परोरा गांव निवासी बहनोई चेतराम और बहन राजेश्वरी घायल अवस्था में कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी।इस दौरान उन्होंने बताया कि उसके बहन और बहनोई पिछले 15 दिनों से उसके घर पर रहकर खेती बाड़ी में मदद कर रहे हैं।शुक्रवार को वह ट्रॉली में गन्ना लादकर शुगर फैक्ट्री जा रहा थे।जहां रास्ते में उसके ट्रैक्टर का पहिया गांव निवासी ओमप्रकाश के खेत में चला गया।जिसको लेकर वह उससे रंजिश रखने लगा।आरोप है कि सोमवार की सुबह दस बजे उसके बहन बहनोई घर में बैठे थे।इसी दौरान आरोपी अपने दोनों पुत्र संतोष और हरिओम के साथ लोहे की रॉड और लाठी-डंडे लेकर घर में घुस गए और गाली गलौज करने लगे।विरोध करने पर आरोपियों में दोनो को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने पीड़ीत पक्ष की तहरीर लेकर घायलों का मेडिकल कराकर आरोपित पिता और दोनों पुत्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े