ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरअजीमनगर में व्यापारी से लूट का हुआ खुलासा

अजीमनगर में व्यापारी से लूट का हुआ खुलासा

जौहर यूनिवर्सिटी के पास 2 माह पहले व्यापारी के साथ हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। रामपुर से लौटते समय फ्लाईओवर के पास कोसी बांध पर तीन...

अजीमनगर में व्यापारी से लूट का हुआ खुलासा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामपुरSun, 22 Jan 2023 12:21 AM
ऐप पर पढ़ें

जौहर यूनिवर्सिटी के पास 2 माह पहले व्यापारी के साथ हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। रामपुर से लौटते समय फ्लाईओवर के पास कोसी बांध पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर लूटी गई बाइक एवं अन्य सामान बरामद किया है।

घटना अजीम नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के पास कोसी बांध की थी। बादली टांडा निवासी मोहम्मद मुस्तफा रामपुर से फ्लाईओवर होते हुए घर जा रहे थे। रात करीब सात बजे तीन बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर व्यापारी को रोक लिया। तमंचे के बल पर आरोपियों ने व्यापारी से लूटपाट शुरू की। इस दौरान आरोपियों ने मोबाइल पैसे समेत बाइक भी लूट ली। बदमाश व्यापारी को धमकाते हुए मौके से फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने जेल में बंद शाहिद पुत्र मोहसिन रजा खान बगीचा आमना, रामपुर काशिफ पुत्र मोहम्मद इसहाक, बरेली गेट रामपुर आमान पुत्र शाहनवाज काशीराम कॉलोनी रामपुर को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई बाइक और अन्य सामान बरामद कर लिया। शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने घटना का खुलासा किया।

......................................................................

लूट का खुलासा करने वाली टीम में

थाना अध्यक्ष अमर सिंह राठौर उप निरीक्षक राजकुमार, उप निरीक्षक रोहित कुमार, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र, विनय कुमार, विपेंद्र कुमार, राहुल कुमार नवीन कुमार आदि

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें